Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme 13 Series 5G goes on sale today and you can get two new models on discount

पहली सेल में ही डिस्काउंट पर Realme 13 सीरीज 5G, आज खरीद पाएंगे ये दो मॉडल्स

रियलमी की ओर से बीते दिनों लॉन्च किए गए Realme 13 Series 5G के फोन्स की सेल आज शुरू हो रही है। इस सीरीज में Realme 13 5G और Realme 13+ 5G शामिल हैं। दोनों पर ही बंपर छूट मिल रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 05:08 AM
share Share

चाइनीज टेक ब्रैंड रियलमी की ओर से बीते दिनों भारत में Realme 13 Series 5G के नए स्मार्टफोन्स पेश किए गए हैं, जिनकी सेल आज से शुरू हो रही है। इस सीरीज में Realme 13 5G और Realme 13+ 5G शामिल हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को बजट और मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और आज पहली सेल में इन दोनों पर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। ग्राहक नए डिवाइसेज को कंपनी वेबसाइट के अलावा Flipkart से खरीद सकते हैं।

नए Realme 13+ 5G को Mediatek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 26GB तक Dynamic RAM का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, Realme 13 5G में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर खास GT mode के साथ दिया गया है। इन दोनों ही डिवाइसेज को कंपनी कई कलर ऑप्शंस में प्रीमियम फिनिश वाले डिजाइन के साथ लेकर आई है। इसके अलावा इनके गेमिंग फीचर्स को भी हाइलाइट किया गया है।

 

ये भी पढ़े:सस्ते में कर्व्ड डिस्प्ले और 80W चार्जिंग वाला Realme फोन, अगले हफ्ते लॉन्च

खास डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे नए फोन

Realme 13 5G के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है और दूसरा 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट 19,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इन दोनों पर 1000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है और क्रम से इन फोन्स को 16,999 रुपये और 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे स्पीड ग्रीन और डार्क पर्पल कलर ऑप्शंस में उतारा गया है।

Realme 13+ 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। इसी तरह 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रम से 24,999 रुपये और 26,999 रुपये रखी गई है। सभी पर 1500 रुपये के कैशबैक बेनिफिट्स मिल रहे हैं और इनका ऑफर प्राइस क्रम से 21,499 रुपये, 23,499 रुपये और 25,499 रुपये रह जाता है। यह फोन विक्ट्री गोल्ड, स्पीड ग्रीन और डार्क पर्पल कलर में आया है।

 

ये भी पढ़े:Realme ला रहा है सस्ते इयरबड्स, ANC सपोर्ट के साथ 40 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

दोनों ही डिवाइसेज को कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक ये फोन एक्सक्लूसिव स्टोर्स और रीटेल चैनल्स से भी खरीद पाएंगे।

Realme 13 Series 5G के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी के बजट स्मार्टफोन Realme 13 5G में 6.72 इंच का का LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 580nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है और बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 5000mAh क्षमता वाला बैटरी बैकअप मिलता है और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें दिया गया है।

ये भी पढ़े:इस महीने आ रहे हैं 9 नए स्मार्टफोन; लिस्ट में Apple, Realme, Xiaomi सब शामिल

वहीं, Realme 13+ 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और इसमें 2000nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट मिलता है। दमदार फोटोग्राफी अनुभव के लिए इस फोन में बैक पैनल पर OIS सपोर्ट वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16MP कैमरा दिया गया है। इसकी 5000mAh बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें