OIS कैमरे वाले सबसे सस्ता रियलमी फोन, इसमें 16GB तक रैम, बस इतनी है कीमत
Realme 13 5G भारत में OIS-इनेबल्ड कैमरे वाला कंपनी का सबसे सस्ता फोन है। इसमें 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा सेंसर है, जो 1440p रिजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस फोन की कीमत, फीचर्स और ऑफर के बारे में सबकुछ..
OIS कैमरे वाला फोन तलाश रहे हैं, वो भी कम कीमत में तो आज हम आपको OIS कैमरे वाले रियलमी के सबसे सस्ते फोन के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, Realme 13 5G भारत में OIS-इनेबल्ड कैमरे वाला कंपनी का सबसे सस्ता फोन है। इसमें 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा सेंसर है, जो 1440p रिजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। चलिए जानते हैं भारत में Realme 13 5G की कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या खास मिलता है...
Realme 13 5G की कीमत
अलग-अलग स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। आप इस रियलमी डॉट कॉम, रियलमी ऑफलाइन स्टोर्स और पार्टनर्स रिटेलर्स के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर फोन पर ऑफर भी दे रहा है।
फ्लिपकार्ट सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये की छूट दे रहा है, जिससे फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 16,999 रुपये रह जाएगी। 128GB मॉडल पर फ्लिपकार्ट 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है।
Realme 13 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले 6.72 इंच के फुल एचडी प्लस एलसीडी (1080x2400 पिक्सेल) के साथ आता है, जिसमें 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट भी मिलता है। डिस्प्ले आई कंफर्ट फीचर के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर का भी सपोर्ट करता है, जो यूजर्स को बारिश में या फिर गीले हाथों से फोन चलाने की अनुमति देता है।
फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट के साथ आता है। फोन के दो वेरिएंट में स्टैंडर्ड 8GB रैम मिलती है। फोन में 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। इस मॉडल में 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे रैम बढ़तर 16GB तक हो जाती है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर चलता है।
कैमरा और बैटरी भी जबर्दस्त
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा सेंसर है। मेन कैमरे में Samsung S5KJNS सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।
फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh पैक करता है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में डुअल 5G, वाई-फाई 5, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। सेफ्टी के लिए, फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए, फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। 190 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 165.6x76.1x7.79 एमएम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।