7,999 रुपये के Poco C75 में केवल इस कंपनी का 5G चलेगा, 19 दिसंबर को पहली सेल
Poco C75 5G: पोको ने अपने लो-बजट 5G फोन के तौर पर हाल ही में Poco C75 5G लॉन्च किया है। 7999 रुपये का यह फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है। लेकिन इस फोन में केवल जियो का 5G ही चलेगा। अगर आप भी इस सस्ते 5G फोन को खरीदने का प्लान कर हे है, तो पहले पढ़ें ये रिपोर्ट
Poco C75 5G: पोको ने अपने लो-बजट 5G फोन के तौर पर हाल ही में Poco C75 5G लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 4nm प्रोसेस पर बने स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट से लैस है। फोन की कीमत 8 हजार रुपये से भी कम है और सस्ता होने के बावजूद यह 5G सपोर्ट के साथ आता है। लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फोन में केवल जियो का 5G ही चलेगा। कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 4GB रैम है। फोन की पहली सेल 19 दिसंबर से शुरू होगी। अगर आप भी इस सस्ते 5G फोन को खरीदने का प्लान कर हे है, तो पहले पढ़ें ये रिपोर्ट
जियो ने बनाई नई रणनीति
टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रिलायंस जियो ने 5G के दौर में अपने हाई सब्सक्राइबर मार्केट शेयर को बनाए रखने के लिए एक नई रणनीति बनाई है। अब टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) फोन बनाने वाली कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहा है ताकि फोन में केवल जियो के 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया जा सके। यह खासतौर से बजट सेगमेंट के फोन्स के लिए हो रहा है। OEM (ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) को कम कीमत पर 5G सपोर्ट प्रदान करना थोड़ा मुश्किल लगता है। लेकिन जियो किसी तरह उनके साथ काम कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सुपर किफायती फोन भी 5G सपोर्ट प्राप्त कर सकें, लेकिन केवल जियो का।
फोन में नहीं चलेगा एयरटेल का 5G
इसका मतलब है कि इन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक एयरटेल के 5G का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्हें जियो के साथ ही रहना होगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट से लैस है, लेकिन इसे केवल Jio के 5G SA नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए कॉन्फिगर किया गया है। यही बात Redmi A4 5G के साथ भी हुई। इसमें भी वही चिप है - स्नैपड्रैगन 4s जेन 2। यह डिवाइस एयरटेल के 5G को सपोर्ट नहीं करता।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भविष्य में जियो कई अन्य OEM के साथ साझेदारी कर सकता है, ताकि वे अपने किफायती 5G फोन को केवल 5G SA सपोर्ट के साथ बाजार में उतार सकें। POCO C75 और Redmi A4 5G इस समय इस लिस्ट में दो डिवाइस हैं। चूंकि जियो कोई ऐसा 5G डिवाइस लॉन्च नहीं कर सका जो बहुत किफ़ायती हो, इसलिए वह OEM और चिप निर्माताओं के साथ मिलकर ऐसा कर रहा है, जिनके पास पहले से ही लागत को मैनेज करने का पैमाना है।
Poco C75 5G की कीमत और खासयित
भारत में Poco C75 5G की कीमत 7,999 रुपये है। यह कीमत फोन के एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। कंपनी का कहना है कि यह कीमत सीमित समय के लिए है। फोन को एक्वा ब्लू, एनचांटेड ग्रीन और सिल्वर स्टारडस्ट जैसे कलर्स में लॉन्च किया गया है। फोन की पहली सेल 19 दिसंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
फोन में 6.88-इंच का एचडी प्लस (720x1600 पिक्सेल) डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट से लैस है,जिसे 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाईपरओएस स्किन पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है। इसमें टाइफ-सी पोर्ट और 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी है। फोन में सेफ्टी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।