पूरे एक साल फ्री में देखें Disney+ Hotstar, साथ में फ्री कॉल्स और अनलिमिटेड 5G भी
कैसे हो अगर Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन आपको मुफ्त में मिल जाए, वो भी 365 दिनों के लिए। आज हम आपको ऐसे ही प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार (मोबाइल) के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा।
Disney+ Hotstar देश के सबसे ज्यादा देखें जाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक है। प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन मूवी और शो की बड़ी रेंज मौजूद है। अगर आप अलग से इसका सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं, तो इसके सालाना प्लान्स के लिए 499 रुपये (Ads के साथ, मोबाइल ओनली) से लेकर 1499 रुपये (Ads फ्री कंटेंट के लिए) तक खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन कैसे हो अगर इसका सब्सक्रिप्शन आपको मुफ्त में मिल जाए, वो भी 365 दिनों के लिए। यहां हम ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है, वो भी पूरे 1 साल के लिए। लिस्ट में Airtel और Vi (Vodafone Ideas) के प्लान्स शामिल हैं।
Airtel का 3999 रुपये का प्लान
यह एयरटेल का सबसे महंगा प्लान है। 3999 रुपये का यह प्रीपेड प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी एक रिचार्ज में सालभर की फुर्सत। इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस के साथ डेली 2.5GB डेटा (यानी कुल 912GB) मिलता है। यह 4G डेटा है और अगर डेली डेटा लिमिट समाप्त भी हो जाती है, तो भी यूजर 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रख सकता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए एलिजिबिल हैं, यानी अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल का 5G नेटवर्क लाइव है और आप 5G फोन चला रहे हैं, तो मुफ्त में अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ लिया जा सकता है।
एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन, स्पैम कॉल और एसएमएस से प्रोटेक्शन, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस, अपोलो 24/7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।
Vi का 3699 रुपये का प्लान
यह वोडा-आइडिया का दूसरा सबसे महंगा प्लान है। वीआई का 3699 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस के साथ डेली 2GB डेटा (यानी कुल 730GB) मिलता है। यह 4G डेटा है और अगर डेली डेटा लिमिट समाप्त भी हो जाती है, तो भी 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं।
एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा, प्लान में बिंज ऑल नाइट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट), डेटा डिलाइट (हर महीने 2GB तक बैकअप डेटा) और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।
बता दें कि Jio के पास फ्री Disney+ Hotstar Mobile वाला केवल एक प्लान है और उसमें भी 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान की कीमत 949 रुपये है। इस प्लान में 84 दिनों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB (यानी कुल 168GB) डेटा मिलता है। यह 4G डेटा है और अगर डेली डेटा लिमिट समाप्त भी हो जाती है, तो भी 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज किया जा सकता है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में 3 महीने यानी 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस शामिल है। इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए एलिजिबिल हैं।
(नोट - बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के Mobile सब्सक्रिप्शन की कीमत एक साल के लिए 499 रुपये है। इसके Super सब्सक्रिप्शन की कीमत एक साल के लिए 899 रुपये और Premium सब्सक्रिप्शन की कीमत एक साल के लिए 1499 रुपये है।)
(फोटो क्रेडिट-nme)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।