Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Portronics Beem 500 smart projector with voice enabled remote launched

घर में बनेगा सिनेमाहॉल! 120 इंच का डिस्प्ले बनाने वाला प्रोजेक्टर लॉन्च, इतनी है कीमत

घर से सिनेमाहॉल जैसी स्क्रीन का मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए नया Portronics Beem 500 स्मार्ट प्रोजेक्टर आ गया है। इसकी मदद से आसानी से 120 इंच तक स्क्रीन प्रोजेक्ट की जा सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 06:41 AM
share Share
Follow Us on

टेक ब्रैंड Portronics की ओर से भारतीय मार्केट में नया Portronics Beem 500 स्मार्ट LED प्रोजेक्टर दिया गया है। इसकी मदद से आप घर में 120 इंच तक साइज वाला डिस्प्ले 1080p फुल HD नेटिव रेजॉल्यूशन और 8K अल्ट्रा-HD क्वॉलिटी तक का सपोर्ट दिया गया है। इस प्रोजेक्टर में ढेरों प्री-लोडेड OTT ऐप्स का सपोर्ट मिला है, जिनकी लिस्ट में Hotstar, Netflix, Prime Video और YouTube वगैरह शामिल हैं।

Portronics Beem 500 Smart LED प्रोजेक्टर में पावरफुल ऑडियो के लिए 16W क्षमता वाले स्पीकर्स मिलते हैं और 120 इंच का बड़ा सा डिस्प्ले आसानी से प्रोजेक्ट किया जा सकता है। इसमें एक खास 'इंटेलिजेंट स्क्रीन अलाइनमेंट' फीचर दिया गया है और यह स्क्रीन एरिया को डिटेक्ट करने के बाद ऑटो की-स्टोन एडजस्टमेंट और ऑटोमैटिक फोकस सपोर्ट का विकल्प मिलता है।

ये भी पढ़ें:डील हो तो ऐसी! 55 इंच का Smart TV पहली बार 25 हजार से कम में, मत चूकना मौका

ऐसे हैं Portronics Beem 500 के फीचर्स

नए Portronics Beem 500 स्मार्ट प्रोजेक्टर में 6700 ल्यूमेन्स LED लैंप मिलता है, जिसके जरिए शार्प इमेजेस और वाइब्रेंट कलर्स मिलते हैं और हाई-लेवल ब्राइटनेट का फायदा दिया जा रहा है। इस प्रोजेक्टर में 1080p फुल HD नेटिव रेजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है और 8K Ultra HD रेजॉल्यूशन तक सपोर्ट दिया गया है। किसी भी फ्लैट सरफेस या दीवार पर यह 40 इंच से लेकर 120 इंच तक का डिस्प्ले प्रोजेक्ट कर सकता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो Portronics Beem 500 में WiFi, Bluetooth, HDMI, Ethernet, AUX और दो USB ports दिए गए हैं। इसमें इनबिल्ट 16W स्पीकर्स के अलावा वॉइस इनेबल्ड रिमोट कंट्रोल का सपोर्ट दिया गया है। इसमें Amlogic T972 चिपसेट दिया गया है और 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिलता है। प्रोजेक्टर ढेरों स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है और इसे ऑपरेट करना भी बहुत आसान है।

ये भी पढ़ें:टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! 8000mAh बैटरी वाला फोन लाने की तैयारी में Realme

इतनी है Portronics Beem 500 की कीमत

भारतीय मार्केट में नए Portronics स्मार्ट प्रोजेक्टर की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। इस प्रोजेक्टर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है। यह ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है और 12 महीने की वारंटी के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें