Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 55 inch Smart TV under 25000 rupees with special discount on Flipkart

डील हो तो ऐसी! 55 इंच का Smart TV पहली बार 25 हजार से कम में, मत चूकना मौका

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को 55 इंच स्क्रीन साइज वाला TCL Smart TV पहली बार 25 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। खास छूट बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट के चलते मिल रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 01:06 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप घर बैठे सिनेमाहॉल का मजा लेना चाहते हैं तो बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV घर ला सकते हैं। अच्छी बात यह है कि खास डिस्काउंट के चलते आपको बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों को iFFALCON by TCL Smart TV डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा इसपर बैंक ऑफर्स अलग से मिल रहे हैं।

iFFALCON by TCL Smart TV का बड़ा 55 इंच स्क्रीन साइज वाला मॉडल 4K रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। इस टीवी को जो बातें वैल्यू फॉर मनी बनाती हैं, वे यह है कि इसमें Google TV सॉफ्टवेयर स्किन के साथ ढेरों ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इसमें मटैलिक बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है और Dolby Audio सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स हैं। इसमें बेहतरीन विजुअल्स के लिए Dynamic Color Enhancement सपोर्ट दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:केवल 6000 रुपये में लूट लो बड़ा Smart TV, पावरफुल ऑडियो और प्रीमियम डिजाइन

स्पेशल प्राइस पर खरीदें 55 इंच स्मार्ट टीवी

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर iFFALCON by TCL Smart TV (iFF55U64) को बंपर डिस्काउंट के चलते 25,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है और टीवी की कीमत 25 हजार रुपये से कम रह जाती है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर भी बड़ी छूट मिल रही है।

ग्राहकों को पुराने डिवाइस के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट लेने का विकल्प मिल रहा है। उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 3,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:बड़ी 50 इंच स्क्रीन वाले धांसू Smart TV सस्ते में, इन टॉप-5 मॉडल्स पर बंपर छूट

ऐसे हैं iFFALCON by TCL के स्पेसिफिकेशंस

स्मार्ट टीवी में 55 इंच का Ultra HD 4K (3840x2160 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। इसके अलावा पावरफुल ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 24W क्षमता वाले डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। यह टीवी Goohgle TV ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और इसमें ढेरों OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है, जिनकी लिस्ट में Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और Youtube सब शामिल हैं। साथ ही इसमें ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें