9 जनवरी को आ रहे POCO के दो तगड़े फोन्स, मिलेगी 6000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, 50MP OIS कैमरा
Poco X7 Series India Launch Date: पोको ने POCO X7 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है ये फोन 9 जनवरी, 2025 को भारत में पेश किए जाएंगे। इन फोन में 6000mAh तक की बैटरी मिलेगी जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है:
Poco X7 Series India Launch Date: पोको ने POCO X7 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। इस सीरीज के फोन 9 जनवरी, 2025 को शाम 5:30 बजे भारत में पेश किए जाएंगे। POCO X7 सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन को पेश करने वाली है जिसमें POCO X7 और POCO X7 Pro शामिल होंगे। बेस मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा और POCO X7 Pro में डाइमेंशन 8400 प्रोसेसर हो सकता है। X7 में 45W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,110mAh की बैटरी और प्रो वेरिएंट में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी शामिल होने की उम्मीद है।
POCO X7 सीरीज की कीमत (लीक)
इस बीच लॉन्च से पहले पॉपुलर टिपस्टर परस गुगलानी का दावा है कि पोको X7 की कीमत 21,000-23,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसके साथ ही टिपस्टर एक आधिकारिक स्पेक शीट भी शेयर की है, जिससे फोन के फीचर्स की डिटेल्स भी मिल जाती हैं।
POCO X7 के फीचर्स (लीक)
पोको एक्स7 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट के साथ 5,110 एमएएच की बैटरी होगी जो 45 वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस को 120 हर्ट्ज AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसका साइज 6.67-इंच है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आने वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा, संभवतः Sony LYT-600 Xiaomi Redmi Note 14 Pro 5G में भी था।
Poco X7 Pro 5G के फीचर्स (लीक)
पोको के प्रो फोन में 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट दिया जा सकता है। स्मार्टफोन लिक्विडकूल 4.0 कूलिंग सिस्टम से लैस होगा और हाइपरओएस 2.0 के साथ आएगा, जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है। फोटोग्राफी के लिए, फोन के ग्लोबल वेरिएंट में 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर f/1.5 अपर्चर और OIS के साथ-साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन में 6.67-इंच क्रिस्टलरेज 1.5K एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है।फोन के ग्लोबल वेरिएंट में 6000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह 14.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। इसमें 90W वायर्ड हाइपरचार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है, जो फोन को 42 मिनट में जीरो से 100 तक चार्ज कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।