Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple iPhone 17 series expected price features camera and launch date leak get big display more powerful camera

बड़ी डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा, कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आ रही iPhone 17 सीरीज, जानें हर जरूरी डिटेल

iPhone 17 लाइनअप को लेकर अफवाहों का बाजार पहले से ही गर्म है। नया आईफोन सितंबर 2025 में लॉन्च होगा। iPhone 17 में मौजूदा 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले हो सकता है। नए फोन में 24MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होने की संभावना है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on

Apple iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद से ही iPhone 17 लाइनअप को लेकर अफवाहों का बाजार पहले से ही गर्म है। नया आईफोन सितंबर 2025 में लॉन्च होगा, रिपोर्टों से पता चलता है कि iPhone 17 लाइनअप के डिज़ाइन, कैमरा अब तक आए आईफोन्स से बिलकुल अलग होगा। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Apple iPhone 17 के बारे में सबकुछ:

Apple iPhone 17 के फीचर्स (लीक)

आईफोन 17 के चार मॉडल में पेश करने की उम्मीद है: iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और एक नया मॉडल iPhone 17 स्लिम या एयर के रूप में आएगा। बेस iPhone 17 में मौजूदा 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले हो सकता है। इसके अतिरिक्त, प्रो-मोशन तकनीक अब सब सभी वेरिएंट में मिलेगी।

ये भी पढ़ें:Lava का जलवा: 9499 रुपये में लाया 8GB रैम, 50MP AI कैमरा, नोटिफिकेशन लाइट 5G फोन

iPhone 17 में कैमरा अपग्रेड की उम्मीद

मौजूदा Apple में 12MP का फ्रंट-कैमरा है तो वहीं नए फोन में 24MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। हाई क्वालिटी मोबाइल फोटोग्राफी की बढ़ती मांग को पूरा करते हुए नई सीरीज में बढ़िया सेल्फी और कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी कैमरा होने की उम्मीद है। iPhone 17 सीरीज में एक नई एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग हो सकती है, जो मौजूदा सिरेमिक शील्ड की तुलना में अधिक सख्त और खरोंच-प्रतिरोधी है।

सभी मॉडल में ऐप्पल के अगली पीढ़ी के ए19 चिप पर चलने की अफवाह है, जो फास्ट परफॉरमेंस और बेहतर बैटरी बैकअप के साथ आ सकता है। इसके अलावा, कस्टम ब्लूटूथ और वाई-फाई 7 चिप्स जैसी सीमलेस कनेक्टिविटी के साथ आने की उम्मीद है।

iPhone 17 की कीमत और लॉन्च डेट (लीक)

भारत में iPhone 17 के 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर आने की उम्मीद है। Apple iPhone 17 के लिए भी अपना पुराना शेड्यूल ही फॉलो करेगा. नए लाइनअप सितंबर 2025 में ही लॉन्च होगा।

ये भी पढ़ें:Sony का धमाका: लॉन्च प्राइस से ₹17000 सस्ता हुआ 55 इंच Smart TV, यहां से खरीदें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें