Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava Yuva 2 5G launched in India with marble finish 90Hz display 5000mAh battery notification light price 9499 rupees

Lava का जलवा: 9499 रुपये में लॉन्च किया 8GB रैम, 50MP AI कैमरा, नोटिफिकेशन लाइट वाला 5G फोन

Lava Yuva 2 5G Launched: Lava ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Lava Yuva 2 5G को लॉन्च कर दिया है। युवा 2 5जी फोन को बैकलाइट डिजाइन के साथ लॉन्च किया है जिसमें कॉल और नोटिफिकेशन आने पर लाइट ब्लिंक होगी। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on

Lava Yuva 2 5G Launched: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Lava Yuva 2 5G को लॉन्च कर दिया है। युवा 2 5जी फोन को बैकलाइट डिजाइन के साथ लॉन्च किया है जिसमें कॉल और नोटिफिकेशन आने पर लाइट ब्लिंक होगी। लावा युवा 2 5G फोन में पंच-होल डिज़ाइन डिस्प्ले और प्रीमियम मार्बल फिनिश के साथ आता है। पीछे की तरफ इसमें इमेजिंग फीचर्स के साथ आने वाला एक डुअल-कैमरा सेटअप है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Lava Yuva 2 5G की कीमत, कलर वैरिएंट और सभी फीचर्स के बारे में:

Lava Yuva 2 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता

लावा युवा 2 5G को केवल एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 4GB+128GB मॉडल की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। फोन को दो कलर ब्लैक और व्हाइट पेश किया गया है। फोन प्रीमियम मार्बल फिनिश के साथ आता है। इससे पहले, हमने वनप्लस 11 और हुआवेई पी60 प्रो जैसे फोन में मार्बल फिनिश देखी है। फोन को आप आज से लावा के रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹5019 सस्ता हुआ OPPO का सबसे सस्ता OIS इनेबल AI कैमरा फोन, 3 साल रहेगा नए जैसा

Lava Yuva 2 5G में मिलेंगे ये खास स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: फोन में 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 700 निट्स ब्राइटनेस और सेंट्रल पंच-होल कटआउट के साथ आती है।

प्रोसेसर/रैम: फोन के सेंटर में, एक Unisoc T760 चिपसेट है। फोन में आपको टोटल 8GB रैम मिलेगी जिसमें 4GB रैम हार्डवेयर और 4GB की वर्चुअल रैम है. इसके साथ ही फोन में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।

कैमरा: फोन के पीछे 50MP+2MP AI कैमरा सेटअप है और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा है।

बैटरी: लावा के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

अन्य फीचर्स: इस फोन में एक ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर और एक फेस-अनलॉकिंग का ऑप्शन शामिल है। लावा इस फोन के साथ 1 साल की वारंटी और घर बैठे फ्री सर्विस प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:10,000 रुपये गिर गई OnePlus के इस फोन की कीमत; 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले भी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें