Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Poco X7 Pro segment most powerful phone price range revealed have biggest 6550mAh battery

9 जनवरी को धूम मचाने आ रहा भारत का सबसे बड़ी 6550mAh बैटरी फोन, लीक हुई कीमत

POCO X7 Pro Price: 9 जनवरी को Poco भारत में Poco X7 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। लेकिन लॉन्च से Poco X7 Pro की कीमत भारत में लीक हो गई है। यह फोन इंडिया की सबसे बड़ी 6550mAh बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन में से एक होगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on

POCO X7 Pro Price: 9 जनवरी को Poco भारत में Poco X7 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। यह फोन दो वैरिएंट में पेश किया जाएगा जो Poco X7 और Poco X7 Pro होंगे। लेकिन लॉन्च से Poco X7 Pro की कीमत भारत में लीक हो गई है। इसके साथ ही प्रो वेरिएंट के फ्लिपकार्ट पेज को अब इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ अपडेट कर दिया गया है। खास बात यह है कि POCO X7 Pro इंडिया की सबसे बड़ी 6550mAh बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन में से एक होगा।

ब्रांड के अनुसार, पोको एक्स7 प्रो, जिसमें शक्तिशाली डाइमेंशन 8400-अल्ट्रा है उसकी भारत में कीमत 30,000 रुपये से कम होगी। बता दें कि पोको एक्स 6 प्रो, जिसमें डाइमेंशन 8300-अल्ट्रा था, लॉन्च के समय उसकी कीमत 26,999 रुपये थी। वहीं स्टैण्डर्ड POCO X7 के 26,000 रुपये के सेगमेंट में आने की पुष्टि की गई है। आइए जानते हैं सेगमेंट इस सबसे पावरफुल स्मार्टफोन की डिटेल्स:

ये भी पढ़ें:लीक हुई ठंड में कलर बदलने वाले फोन की Sale डेट, पानी में गिरने पर नहीं होगा खराब

POCO X7 Pro के फीचर्स

POCO X7 Pro एक रेक्टंगुलर मॉड्यूल में वर्टिकल डुअल-कैमरा सेटअप है। तो वहीं POCO X7 के बेस मॉडल में एक स्क्विर्कल कैमरा आइलैंड होगा जिसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर होंगे। प्रो मॉडल में शक्तिशाली डाइमेंशन 8400-अल्ट्रा चिप की सुविधा की भी पुष्टि की गई है, जिसने AnTuTu बेंचमार्क पर 1.7 मिलियन से अधिक स्कोर हासिल किया है और इसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

POCO X7 Pro में अल्ट्रा-थिन 3D आइसलूप सिस्टम, AI टेम्परेचर कंट्रोल होगा। फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट से पता चलता है कि फोन Xiaomi हाइपरओएस 2 और वाइल्डबूस्ट ऑप्टिमाइज़ेशन 3.0 के साथ आएगा। POCO X7 और X7 Pro दोनों में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:1 जनवरी से होंगे ये 3 बड़े बदलाव, किसी का WhatsApp होगा बंद, किसी का Amazon Prime

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें