1 जनवरी से टेक जगत में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, किसी का WhatsApp होगा बंद तो किसी का Amazon Prime
New Rules Change from 1 January 2025: 1 जनवरी से टेक जगत में भी कई चीजें बदल रही हैं जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। अगर डिजिटल दौर में आपका व्हाट्सऐप, UPI या अमेजन प्राइम विडियो काम नहीं करें तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
New Rules Change from 1 January 2025: नया साल आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में 1 जनवरी से टेक जगत में भी कई चीजें बदल रही हैं जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। अगर डिजिटल दौर में आपका व्हाट्सऐप, UPI या अमेजन प्राइम विडियो काम नहीं करें तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप इन नए बदलावों के बारे में जान लें और अपने आपको नए बदलव के अनुसार अपडेट कर लें। आइए आपको डिटेल में बताते हैं नए साल में लागू होने वाले नियमों की हर एक बात।
1. WhatsApp इन पुराने फोन में नहीं चलेगा
व्हाट्सऐप 2025 में कुछ एंड्रायड स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर देगा। 1 जनवरी, 2025 से किटकैट ओएस या पुराने वर्जन पर चलने वाले कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा। व्हाट्सऐप अब डिवाइस को अपडेट, बग फिक्स या सिक्योरिटी पैच प्रदान नहीं करेगा। WhatsApp केवल एंड्रॉयड 5.0 और नए वाले एंड्रॉयड फोन और आईओएस 12 और नए वाले आईफोन पर काम करेगा। Samsung Galaxy S4 Mini, Samsung Galaxy S3, Moto G, Moto RAZR HD, Moto E 2014, HTC One X, LG Optimus G, LG Nexus 4, Sony Xperia Z, Sony Xperia SP, Sony Xperia V शामिल हैं।
2. UPI की ट्रांजैक्शन लिमिट में होगा बदलाव
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) नए साल से अब यूपीआई 123 पे के लिए प्रति ट्रांजेक्शन की लिमिट को 5,000 रुपये से बढ़कर 10,000 रुपए कर देगा। बता दें कि यूपीआई की ओर से फीचर फोन यूजर्स के लिए यूपीआई 123पे की सुविधा दी जाती है। इसके अतिरिक्त इस रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने UPI Lite वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी है।
3. Amazon Prime यूजर अब बस इतने डिवाइस में कर पाएंगे लॉगिन
अमेजन भारत में अपने प्राइम विडियो यूजर्स के लिए नियमों में बदलाव कर रहा है। बता दें कि अभी तक Amazon Prime Video के एक सब्सक्रिप्शन में 10 डिवाइस में Amazon Prime Video का एक्सेस हो सकता था लेकिन अब केवल 5 ही डिवाइस में Amazon Prime Video का एक्सेस हो पाएगा। इसके साथ अब एक अकाउंट से एक साथ सिर्फ दो टीवी पर प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा। यानी की अगर आप 10 डिवाइस से ज्यादा में अमेजन प्राइम विडियो का पासवर्ड डालेंगे तो वो बंद हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।