Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme 14 Pro Series color changing phone Sale Date Revealed Ahead of Official Launch

लीक हुई ठंड में कलर बदलने वाले फोन की Sale डेट, पानी में गिरने पर नहीं होगा खराब

Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ब्रांड ने अभी तक लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है। लेकिन इससे पहले ही Realme 14 Pro सीरीज की सेल डेट ऑनलाइन लीक हो गई है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

Realme अगले महीने भारत में Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ब्रांड ने अभी तक लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है। लेकिन इससे पहले ही Realme 14 Pro सीरीज की सेल डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। Realme 14 Pro सीरीज में संभवतः कम से कम दो मॉडल शामिल होंगे - Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+।

लीक हुए पोस्टर के मुताबिक Realme 14 Pro सीरीज की सेल 13 जनवरी से शुरू होगी और 17 जनवरी तक चलेगी। उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च जनवरी के दूसरे हफ्ते तक हो सकता है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर एक सपोर्टेड माइक्रोसाइट पहले ही लाइव हो चुकी है, जो इसकी ऑनलाइन उपलब्धता की पुष्टि करती है।

ये भी पढ़ें:120Hz डिस्प्ले के साथ आने वाला Redmi बेस्ट Eye-Care फोन; मिलेगी 5160mAh बैटरी भी

Realme 14 Pro सीरीज के फीचर्स

Realme 14 Pro सीरीज़ में 42° क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और अल्ट्रा-स्लिम 1.6 मिमी एज-टू-एज बेज़ेल्स की सुविधा होने की पुष्टि की गई है। यह 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और इनोवेटिव कोल्ड-सेंसिटिव रंग बदलने वाला बैक पैनल के साथ आएगा. फोन 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान में मोती की तरह नीले कलर में बदल जाएगा है और तापमान बढ़ने पर उलट जाता है। यह फोन IP66+IP68+IP69 धूल और पानी प्रतिरोधी है। IP69 रेटिंग का मतलब है कि डिवाइस पानी, भाप और धूल का सामना कर सकता है। डिवाइस पीछे की तरफ क्वाड-कर्व्ड हैं। इससे पकड़ आसान होनी चाहिए। Realme ने यह भी पुष्टि की है कि अपकमिंग सीरीज में मात्र 1.6mm पतले बेजल्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:1 जनवरी से होंगे ये 3 बड़े बदलाव, किसी का WhatsApp होगा बंद, किसी का Amazon Prime

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें