PlayStation Portal भारत में लॉन्च, बजट फोन जैसी कीमत में गेमिंग लवर्स की मौज
Sony ने भारतीय मार्केट में अपना पोर्टेबल गेमिंग डिवाइस PlayStation Portal लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 20 हजार रुपये से भी कम रखी गई है। यह PS5 से कनेक्ट होकर गेमिंग का विकल्प देता है।
सबसे लोकप्रिय गेमिंग कंसोल्स और डिवाइसेज की बात हो तो PlayStation का नाम जरूर आता है। हालांकि, हर कोई घर बैठकर बड़ी स्क्रीन पर गेमिंग नहीं कर सकता और पोर्टेबल गेमिंग डिवाइसेज का भी बड़ा मार्केट तैयार हो गया है। यही वजह है कि Sony ने भारत में नया पोर्टेबल गेमिंग डिवाइस PlayStation Portal लॉन्च कर दिया है। इसे PlayStation 5 से कनेक्ट करते हुए आसानी से कहीं भी PS5 गेम्स खेले जा सकते हैं।
PlayStation Portal की सबसे खास बात यह है कि यह पोर्टेबल डिजाइन के साथ आता है और आप इसे आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं। यह WiFi के जरिए आसानी से PS5 से कनेक्ट हो जाता है। इस डिवाइस में हाई-क्वॉलिटी गेमिंग के लिए बड़ा डिस्प्ले मिलता है और बहुत कम लेटेंसी मिलती है। यही नहीं, इसमें डुअलसेंस वायरलेस कंट्रोलर के साथ PS5 कंट्रोलर जैसा ही एक्सपीरियंस दिया जा रहा है।
कई दमदार फीचर्स के साथ आया डिवाइस
नए पोर्टेबल गेमिंग डिवाइस में 8 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है और यह 1080p रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। इसमें 60fps गेमिंग का फायदा मिल जाता है और दो ग्रिप एरिया मिलते हैं। यानी कि बिल्कुल जॉयस्टिक जैसा एक्सपीरियंस दिया जा रहा है और कई बटन्स मिलते हैं। डिवाइस PS5 कंसोल के साथ क्विक कनेक्शन ऑफर करता है और यह पिछले PS4 गेम्स के साथ भी कंपैटिबल है।
भारत में धीरे-धीरे हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइसेज का मार्केट बढ़ रहा है और कई विकल्प यूजर्स को मिल रहे हैं। Sony ने बेशक अपना पोर्टेबल डिवाइस अब लॉन्च किया हो लेकिन बाकी ऑप्शंस की बात करें तो इनकी लिस्ट में Steam Deck OLED, Asus ROG Ally, Lenovo Legion Go और MSI Claw वगैरह शामिल हैं।
इतनी है PlayStation Portal की कीमत
Sony PlayStation Portal को भारतीय मार्केट में 18,990 रुपये कीमत पर पेश किया गया है और इसकी सेल 3 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इस गेमिंग डिवाइस को Sony Centres, Amazon, Flipkart, Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Blinkit और अन्य रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।