Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़gaming smartphone with 12gb ram and 16mp selfie camera on huge discount grab iQOO Neo 9 Pro 5G deal now

मौका! 12GB रैम और 16MP सेल्फी कैमरा वाले गेमिंग फोन पर बड़ी छूट, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

नया गेमिंग फोन खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन परफॉर्मेंस के साथ-साथ कैमरा भी बढ़िया चाहिए तो आपके मजे हो गए हैं। iQOO Neo 9 Pro 5G को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका सीमित समय के लिए दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तानSat, 15 June 2024 11:04 AM
share Share
Follow Us on

टेक ब्रैंड वीवो के जुड़ी स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने भारतीय मार्केट में पावरफुल परफॉर्मेंस वाले गेमिंग स्मार्टफोन्स के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है। ब्रैंड के डिवाइसेज मिडरेंज सेगमेंट में खूब पसंद किए जा रहे हैं और डिस्काउंट पर तो इनकी बिक्री और भी बढ़ जाती है। हम iQOO Neo 9 Pro 5G पर मिल रही छूट की जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं। यह गेमिंग फोन खास ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।

iQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन बेहद खास डुअल टोन कलर स्कीम के साथ आता है और इसमें Qualcomm का हाई-एंड परफॉर्मेंस ऑफर करने वाला प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए आपको इसकी कीमत और फोन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

ये भी पढ़ें:BGMI गेम ट्रिक: सेफ जोन से बाहर कभी ओवर नहीं होगा गेम, ये रहीं काम की बातें

गेमिंग फोन की कीमत और ऑफर्स

iQOO फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल को 34,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल को 35,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और इन दोनों पर 1000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। वहीं, तीसरे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरियंट को 38,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि चंद ऑफर्स अलग से मिल रहे हैं।

ग्राहकों को ICICI बैंक या HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल रही है। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों को बड़ा एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसकी वैल्यू उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है।

ये भी पढ़ें:केवल 899 रुपये में दमदार गेमिंग इयरबड्स, ENC सपोर्ट और बेहतरीन बैटरी लाइफ

iQOO Neo 9 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

दमदार गेमिंग अनुभव के लिए फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और 12GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.78-इंच LTPO AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP (OIS) + 8MP + 16MP ट्रिपल कैमरा और सामने 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की 5160mAh बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें