Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BGMI Dragon Ball Super Event brings many rewards and benefits with special challenges

BGMI गेम में मिल रहे हैं धांसू रिवॉर्ड्स, ये नए इवेंट्स करा देंगे प्लेयर्स की मौज

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में ढेरों खास इवेंट्स नए Dragon Ball कोलैबरेशन के साथ आ रहे हैं। इन इवेंट्स के चलते प्लेयर्स को कई रिवार्ड्स जीतने का मौका दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 07:53 PM
share Share
Follow Us on

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम के भारत में लाखों प्लेयर्स हैं और इसमें ढेरों नए रिवार्ड्स का फायदा मिलता रहता है। अब Battlegrounds Mobile India Dragon Ball Super कोलैबरेशन के साथ कई इवेंट्स गेम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इन इवेंट्स के साथ ढेर सारे जबरदस्त रिवार्ड्स जीतन का मौका गेमर्स को मिलेगा। आइए बताएं कि नए कोलैबरेशन के बाद कौन-कौन से इवेंट इस बैटल रॉयल गेम का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

Dragon Ball Super: Finish the Enemies

25 जुलाई से शुरू हो रहे इस इवेंट का फायदा प्लेयर्स को 31 जुलाई तक मिलने वाला है। इस इवेंट में गेमिंग करने के दौरान दुश्मनों का सफाया करना होगा और ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स की छुट्टी करनी होगी। इस टास्क को पूरा करने के साथ ही रिवार्ड्स क्लेम करने का मौका मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें:BGMI गेम में फ्री UC जीतने का मौका, अब तक का सबसे बड़ा इवेंट दे रहा रिवार्ड

Dragon Ball Super: Chicken Dinner

BGMI गेम में इस इवेंट का फायदा भी गेमर्स को 25 जुलाई को मिलने लगेगा और यह इवेंट 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान अगर गेमर्स चिकन डिनर जीतते हैं, तो उन्हें ढेर सारे शानदार रिवार्ड्स मिलेंगे। प्लेयर्स को इस गेम में चैलेंज एक्सेप्ट करने होंगे और क्लासिक मोड में तीन बार टॉप पर रहना होगा। आखिर में वे रिवार्ड्स कलेक्ट कर सकेंगे।

Reach Top 10

लोकप्रिय गेम में 19 जुलाई से शुरू हुए इस इवेंट का फायदा प्लेयर्स को 31 जुलाई तक मिलेगा। इस दौरान गेम के पास इवेंट में कई रिवार्ड्स जीते जा सकेंगे, जिनका फायदा टास्क पूरे करने पर मिलेगा। चैलेंज मोड में डाइव करने के बाद टीम बनाकर गेमिंग करनी होगी और टॉप-10 तक पहुंचने के बाद रिवार्ड्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:BGMI गेम में एकदम FREE रिवार्ड्स जीतने का मौका, नए इवेंट ने सबको किया खुश

ध्यान रहे कि नए इवेंट्स का हिस्सा बनाने के लिए आपको गेम लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। आप ऐप स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। गेम में आपके स्किल्स तय करेंगे कि आप कितने रिवार्ड्स जीतते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें