Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Paytm FASTag can still be used to pay tolls after 15th march deadline here are all the answers

Paytm FASTag से अब भी दे सकते हैं टोल, आखिर 15 मार्च के बाद भी कैसे काम कर रहा है फास्टैग?

केंद्रीय बैंक की कार्रवाई के बाद Paytm Payments Bank और Paytm FASTag पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद यूजर्स Paytm FASTag के जरिए भुगतान कर पा रहे हैं। आइए इससे जुड़े सवालों का जवाब आपको बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 20 March 2024 10:03 AM
share Share
Follow Us on

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बीते दिनों Paytm Payments Bank के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 15 मार्च की डेडलाइन के बाद से Paytm FASTag भी बेकार हो गए हैं। हालांकि, ढेरों लोग अब भी Paytm FASTag की मदद से टोल का भुगतान कर पा रहे हैं। ऐसे में किसी तरह की भ्रम की स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए कंपनी ने सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों (FAQs) के जवाब शेयर किए हैं।

ढेरों Paytm FASTag यूजर्स के मन में एक सवाल था कि वे इसकी मदद से टोल का भुगतान 15 मार्च की डेडलाइन के बाद भी कर सकते हैं या नहीं। इसका जवाब 'हां' है। जी हां, Paytm FASTag की मदद से अब भी टोल या पार्किंग का भुगतान किया जा सकता है लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें लागू होती हैं। यूजर्स केवल तभी तक टोल का भुगतान कर पा रहे हैं, जब तक उनके Paytm FASTag में फंड या रकम मौजूद है।

ये भी पढ़ें:आज से बंद हो गया Paytm FASTag, कंपनी ने बताया कैसे वापस मिलेंगे आपके पैसे

नया रीचार्ज करवाने का विकल्प नहीं

15 मार्च के बाद Paytm FASTag यूजर्स के लिए सबसे बड़ी रोक यह लगी है कि वे कोई नया टॉप-अप या रीचार्ज नहीं कर सकते। इस तरह मौजूदा रकम के साथ बेशक अभी टोल का भुगतान किया जा सके लेकिन यह रकम खत्म होती ही फास्टैग बदलना होगा। आसान भाषा में समझें तो यह ऐसा है कि आपके पर्स में कुछ पैसे हैं, जिन्हें खर्च किया जा सकता है लेकिन आप इस पर्स में और पैसे नहीं रख सकते।

रीफंड लेना ही रहेगा बेहतर विकल्प

भले ही अभी आपको Paytm FASTag में बड़ी रकम मौजूद हो और आप इसका इस्तेमाल जारी रखें लेकिन इसके मुकाबले रिफंड लेना और यह फास्टैग बंद करते हुए नया फास्टैग लेना बेहतर होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर किसी लंबे सफर के दौरान आपके Paytm FASTag में फंड्स खत्म हो गए तो आपको टोल बूथ पर फंसना पड़ेगा और हो सकता है, फास्टैग ना होने के चलते दोगुना टोल चुकाना पड़े।

ये भी पढ़ें:Paytm यूजर्स के लिए सबसे जरूरी खबर, हर बड़े सवाल का यहां पाएं जवाब

ट्रांसफर नहीं कर सकते Paytm FASTag

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने साफ किया है कि फास्टैग एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर नहीं किए जा सकते। ऐसे में Paytm FASTag बंद करना होगा और दूसरे बैंक का फास्टैग लेना होगा। बता दें, भारत में अभी 40 के करीब बैंक्स और सेवा प्रदाता फास्टैग अकाउंट्स बनाने का विकल्प देते हैं। आप घर बैठे भी फास्टैग ऑर्डर कर सकते हैं।

बता दें, Paytm FASTag का रिफंड लेने के लिए आपको Paytm App के Help & Support सेक्शन में जाना होगा और इसे डिऐक्टिवेट करना होगा। इसके बाद मौजूदा रकम रिफंड के तौर पर Paytm वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें