Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo Reno 12 5G series may launch in india on 12th july with powerful camera and Mediatek chip

अगले हफ्ते आ रहे हैं सबसे धाकड़ कैमरा फोन, Oppo Reno 12 5G सीरीज करेगी धमाल

ओप्पो दमदार कैमरा वाला अपना प्रीमियम स्मार्टफोन लाइनअप Oppo Reno 12 5G भारतीय मार्केट में अगले सप्ताह पेश कर सकता है। इसकी संभावित कीमत और इसके चुनिंदा स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 07:58 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक ब्रैंड ओप्पो की ओर से इसके रेनो लाइनअप में पावरफुल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स पेश किए जाते हैं और कंपनी अगले बड़े लॉन्च के लिए तैयार है। संकेत मिले हैं कि अगले सप्ताह Oppo Reno 12 5G सीरीज की भारतीय मार्केट में एंट्री होने जा रही है और फीचर्स के मामले में नए डिवाइसेज जबरदस्त होंगे। सीरीज में दो फोन्स, Oppo Reno 12 5G और Oppo Reno 12 Pro 5G शामिल होंगे।

लीक्स की बात करें तो नए रेनो डिवाइसेज 12 जुलाई को लॉन्च होने जा रहे हैं और इनमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा नए फोन्स के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा और इनमें 50MP फ्रंट कैमरा मिलेंगे। ये फोन्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरीज के साथ आएंगे और डिजाइन के मामले में भी प्रीमियम होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:OnePlus के 5G फोन ₹20 हजार से सस्ते में, इन दो मॉडल्स में से कोई भी खरीद लो

Oppo Reno 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो डिवाइसेज के चाइनीज वेरियंट्स की बात करें तो Oppo Reno 12 और Reno 12 Pro में क्रम से MediaTek Dimensity 8250 Star Speed Edition और Dimensity 9200+ Star Speed Edition प्रोसेसर मिलते हैं। ग्लोबल वर्जन में MediaTek Dimensity 7300-Energy चिपसेट के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है।

फोन्स में दो 50MP सेंसर्स और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इनकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही इन फोन्स के इंडियन वेरियंट में कई AI आधारित फीचर्स मिलेंगे, जिनमें AI Clear Voice और AI Writer वगैरह शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:फ्री Netflix चलाने का आसान जुगाड़, किसी भी कंपनी का नंबर हो.. बन जाएगी बात

इतनी हो सकती है फोन्स की कीमत

ग्लोबल मार्केट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वनीला वेरियंट की शुरुआती कीमत 499.99 डॉलर (करीब 44,700 रुपये) है। इसके अलावा प्रो मॉडल का इकलौता वेरियंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 599.99 डॉलर (करीब 53,700 रुपये) रखी गई है। भारत में डिवाइस को और भी रैम और स्टोरेज कन्फिगरेशंस में पेश किया जा सकता है और ये Flipkart पर उपलब्ध होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें