Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo f29 series official features and specifications revealed ahead of launch know details

Oppo के नए फोन्स में 6500mAh तक की बैटरी, पानी के अंदर भी क्लिक कर सकेंगे फोटो

ओप्पो F29 सीरीज के फोन इस हफ्ते लॉन्च होने वाले है। लॉन्च से पहले इस सीरीज के कन्फर्म स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। कंपनी इन फोन में 80W तक की चार्जिंग देने वाली है। इनमें आपको पावरफुल प्रोसेसर और अंडरवॉटर फोटोग्राफी मोड भी मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on

Oppo 20 मार्च को भारत में अपनी F29 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज में कंपनी दो नए फोन- Oppo F29 और Oppo F29 Pro ऑफर करेगी। ओप्पो के इन नए फोन का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है और इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस ने इनके ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इन फोन में 6500mAh तक की बैटरी और 80 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग के साथ कई शानदार फीचर ऑफर करने वाली है। खास बात है कि इन फोन में कंपनी अंडरवॉटर फोटोग्राफी मोड और हंटर ऐंटेना आर्किटेक्चर भी देने वाली है। आइए जानते हैं डिटेल।

Oppo के नए फोन्स में 6500mAh तक की बैटरी, पानी के अंदर भी क्लिक कर सकेंगे फोटो

ओप्पो F29 सीरीज के कन्फर्म हुए फीचर और स्पेसिफिकेशन

ओप्पो F29 प्रो में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट देने वाली है। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 6000mAh की होगी, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओप्पो का यह फोन 360 डिग्री डैमेज प्रूफ आर्मर्ड बॉडी के साथ आएगा। यह IP66,IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग से लैस होगा। फोन में आपको AI LinkBoost फीचर भी देखने को मिलेगा।

ओप्पो F29 की बात करें, तो ओप्पो का यह नया फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी के स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट देगी। यह फोन भी IP66, IP68 और IP69 रेटिंग वाला होगा। इस फोन में भी कंपनी AI LinkBoost देने वाली है। फोन की बैटरी 6500mAh की होगी, जो 45 वॉट की Supervooc चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन अंडरवॉटर फोटोग्राफी मोड के साथ आएगा। कलर की बात करें, तो ओप्पो F29 सॉलिड पर्पल और ग्लेशियर ब्लू में आएगा। वहीं, ओप्पो F29 प्रो मार्बल वाइट और ग्रेनाइट ब्लैक में आएगा।

ये भी पढ़ें:वीवो लाया 6500mAh बैटरी और 90W की चार्जिंग वाला फोन, सेल्फी कैमरा 32MP का

ओप्पो F29 सीरीज में कनेक्टिविटी के लिए तगड़ा फीचर

नई सीरीज में कंपनी कनेक्टिविटी के लिए Hunter Antenna Architecture देने वाली है। यह 300% तक बेहतर सिग्नल स्ट्रेंथ ऑफर करता है। F29 और F29 Pro स्मार्टफोन सिग्नल पेनेट्रेशन और रिलायबिलिटी का एक नया बेंचमार्क सेट करेंगे। F29 सीरीज के हंटर ऐंटेना आर्किटेक्चर में वर्टिकली सेंटर्ड, हॉरिजॉन्टली सिमेट्रिकल लो-फ्रीक्वेंसी एंटीना लेआउट शामिल है। यह नेटवर्क परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करता है।

ये भी पढ़ें:5 से 6 हजार रुपये के बीच है इन एलईडी TV की कीमत, फीचर कमाल के, वॉरंटी भी

यह सीरीज इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एंटीना स्प्रेड के साथ आती है, जिसमें 200mm फुली-रैप्ड एंटीना लेआउट है, जो फोन के 84.5% बॉर्डर को कवर करता है। इस नए डिजाइन से सिग्नल अटेन्यूएशन (signal attenuation) को कम किया जाता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि गेमिंग और स्ट्रीमिंग के दौरान फोन को वर्टिकली या हॉरिजॉन्टली होल्ड करने पर कनेक्टिविटी में कोई परेशानी न आए।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।