Vivo लाया 6500mAh बैटरी और 90W की चार्जिंग वाला नया फोन, सेल्फी कैमरा 32MP का
वीवो V50 लाइट (4G) लॉन्च हो गया है। कंपनी का यह नया फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
वीवो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए डिवाइस- Vivo V50 Lite (4G) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को तुर्की में लॉन्च किया गया है। यह फोन केवल सिंगल वेरिएंट - 8जीबी+256जीबी में आता है। कंपनी इस फोन को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और गोल्ड में ऑफर कर रही है। तुर्की में इसकी कीमत TRY 19,999 (करीब 47,300 रुपये) है। वीवो के इस नए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी 6500mAh की बैटरी के साथ कई और धांसू फीचर ऑफर कर रही है।

वीवो V50 लाइट (4G) के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.77 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है, जिससे फोन की टोटल रैम बढ़कर 16जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ऑरा लाइट रिंग एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 6500mAh की है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। वीवो का यह लेटेस्ट फोन मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H रेटिंग के साथ आता है। साथ ही यह IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस भी ऑफर करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।