मात्र 5 से 6 हजार रुपये के बीच है इन धांसू LED TV की कीमत, फीचर कमाल के, एक साल की वॉरंटी भी
कम कीमत में नया LED TV खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको तीन जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत 5 से 6 हजार रुपये के बीच है। इनमें आपको बेस्ट-इन-क्लास पिक्चर क्वॉलिटी मिलेगी।
बेहद कम कीमत में नया LED TV खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको तीन जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत 5 से 6 हजार रुपये के बीच है। इनमें आपको बेस्ट-इन-क्लास पिक्चर क्वॉलिटी मिलेगी। टीवी में सेगमेंट के हिसाब से बेहतरीन साउंड भी दिया गया है। ये टीवी 1 साल की वॉरंटी के साथ आते हैं। तो आइए डिटेल में जानते हैं इन टीवी की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Dyanora 60cm (24 Inches) HD Ready LED TV DY-LD24H0N (Black)
इस टीवी की कीमत 5499 रुपये है। टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। यह टीवी HRDP टेक्नोलॉजी, डाइनैमिक पिक्चर इनहैंस्मेंट और नॉइज रिडक्शन के साथ आता है। दमदार साउंड के लिए टीवी में सराउंड साउंड के साथ 20 वॉट के बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 1 HDMI, 1 USB, 1 VGA पोर्ट और एक हेडफोन जैक दिया गया है। टीवी की वॉरंटी एक साल की है।
Kodak 60 cm (24 inches) Special Edition Series HD Ready Smart LED TV 24SE5002 (Black)
अमेजन इंडिया पर यह टीवी 5,999 रुपये का मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको सराउंड साउंड के साथ 20 वॉट का ऑडियो आउटपुट मिलेगा। Linux OS पर काम करने वाला यह टीवी इन-बिल्ट वाई-फाई और मिराकास्ट से लैस है। इसमें 512MB रैम और 4जीबी की मेमरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 2 HDMI और 2 USB पोर्ट दिया गया है। टीवी की वॉरंटी एक साल की है।
VW 60 cm (24 inches) Premium Series HD Ready LED TV VW24A (Black)
यह टीवी अमेजन इंडिया पर 5299 रुपये का मिल रहा है। टीवी में आपको ट्रू डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। टीवी में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री का है। टीवी में आपको इन-बिल्ट बॉक्स स्पीकर मिलेंगे। इनका साउंड आउटपुट 20 वॉट का है। यह टीवी भी 1 साल की वॉरंटी के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।