iPhone 15 और 15 Plus की कीमत में केवल 1000 रुपये का अंतर, मिस मत करना ये डील
नया iPhone खरीदना चाहते हैं तो iPhone 15 के बजाय iPhone 15 Plus खरीदना बेहतर विकल्प होगा। मजे की बात है कि Amazon पर iPhone 15 की कीमत से केवल 1000 रुपये ज्यादा में Flipkart पर iPhone 15 Plus मिल रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों iPhone 15 सीरीज के डिवाइसेज डिस्काउंट पर लिस्टेड हैं और ऐसे ही Flipkart पर भी ऑफर्स के बाद iPhone डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहे हैं। हमने गौर किया तो पता चला है कि अमेजन पर iPhone 15 जिस कीमत में मिल रहा है, उससे केवल 1000 रुपये ज्यादा में Flipkart से iPhone 15 Plus खरीदा जा सकता है। दोनों ही डिवाइसेज बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहे हैं।
पिछले साल लॉन्च iPhone 15 सीरीज के डिवाइसेज प्रीमियम बिल्ड और हाई-एंड परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं, साथ ही उनका कैमरा भी दमदार है। लाइनअप के नॉन-प्रो मॉडल्स भी डिस्प्ले से लेकर परफॉर्मेंस तक बेहतरीन हैं और डिस्काउंटेड प्राइस के चलते डील और भी जबरदस्त हो गई है। iPhone 15 के मुकाबले iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत में लॉन्च के वक्त 10 हजार रुपये का अंतर था, जो अब केवल 1000 रुपये का दिख रहा है।
क्या 1000 रुपये खर्च करना बेहतर होगा?
अगर आप अमेजन से iPhone 15 खरीदने वाले थे, तो बिना कुछ सोचे-समझे फौरन 1000 रुपये ज्यादा खर्च करते हुए iPhone 15 Plus का चुनाव करना चाहिए। इस डिवाइस में बड़े स्क्रीन साइज के अलावा बड़ी बैटरी लाइफ मिलती है। खासकर iPhone मॉडल्स में बेहतर बैटरी मिलना उसकी वैल्यू और भी बढ़ा देता है। बता दें, iPhone 15 लाइनअप के सभी डिवाइसेज में से iPhone 15 Plus की बैटरी लाइफ सबसे ज्यादा है।
iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर ऑफर्स
अमेजन पर iPhone 15 को 63,900 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप यही फोन Flipkart से ऑर्डर करना चाहें तो बिना बैंक कार्ड डिस्काउंट के इसे 58,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और इस कीमत पर बैंक ऑफर्स का फायदा मिल सकता है। वहीं, iPhone 15 Plus को Flipkart पर 64,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
कमाल की बात यह है कि Amazon पर 63,900 रुपये में लिस्टेड iPhone 15 जितनी कीमत पर ही iPhone 15 Plus भी ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए आपको UPI की मदद से पेमेंट करना होगा और 1000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद iPhone 15 Plus केवल 63,999 रुपये में आपका हो जाएगा। मौका अच्छा है, तो अगर आपको iPhone खरीदना है तो Flipkart से खरीदना ज्यादा अच्छा रहेगा। आप एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं।
(Photo: Mobile Syrup)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।