Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Watch 2R and OnePlus Nord Buds 3 Pro launched with premium features check the price

OnePlus की स्मार्टवॉच और इयरबड्स भी लॉन्च, दोनों बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका

टेक कंपनी वनप्लस ने अपने समर लॉन्च इवेंट में नए OnePlus Nord 4 के साथ OnePlus Watch 2R और OnePlus Nord Buds 3 भी लॉन्च कर दिए हैं। इन वियरेबल्स को प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Tue, 16 July 2024 09:41 PM
share Share
Follow Us on

टेक कंपनी OnePlus ने अपने Summer Launch Event में ढेरों प्रोडक्ट्स की लिस्ट से पर्दा उठाया है, जिनकी लिस्ट में OnePlus Nord 4 और OnePlus Pad 2 के अलावा OnePlus Watch 2R और OnePlus Nord Buds 3 भी शामिल हैं। नए स्मार्टवॉच को OnePlus Watch 2 के अफॉर्डेबल वर्जन के तौर पर पेश किया गया है। वहीं, इयरबड्स इन-इयर डिजाइन के साथ आए हैं और इसमें 49dB ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है।

OnePlus Watch 2R की कीमत और फीचर्स

वनप्लस ने अपनी इस वॉच को करीब 5 महीने पहले लॉन्च किए गए OnePlus Watch 2 के टोन्ड-डाउन वर्जन के तौर पर पेश किया है और इसमें भी गोल डायल वाला डिजाइन मिलता है। एल्युमिनियम बिल्ड के साथ आने वाले वियरेबल में Snapdragon W5 Gen 1 प्रोसेसर के साथ डुअल फ्रीक्वेंसी GPS मोड दिया गया है। दावा है कि फुल चार्ज होने की स्थिति में इससे 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें:AI फीचर्स और 50MP कैमरा वाला OnePlus Nord 4 लॉन्च, पहली सेल में ₹3000 की छूट

यूजर्स Ohealth ऐप की मदद से अपना हेल्थ डाटा मॉनीटर कर सकता है। नई OnePlus Watch 2R की कीमत भारत में 17,999 रुपये रखी गई है लेकिन ICICI बैंक कार्ड्स और OneCard के साथ भुगतान की स्थिति में 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसकी सेल 20 जुलाई से शुरू होगी और यह दो कलर ऑप्शंस- फॉरेस्ट ग्रीन और गनमेटल ग्रे में लॉन्च हुई है।

OnePlus Nord Buds 3 Pro की कीमत और फीचर्स

नए इयरबड्स में 12.4mm टाइटनाइज्ड डायाफारग्राम ड्राइवर्स दिए गए हैं और इनमें BassWave के साथ बेहतर बास का फायदा बिना बाकी ऑडियो क्वॉलिटी को प्रभावित किए मिलता है। दावा है कि इन इयरबड्स के साथ 44 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसके अलावा इनमें 49dB ANC का सपोर्ट भी दिया गया है और फास्ट चार्जिंग का फायदा भी मिलता है। कंपनी की मानें तो केवल 10 मिनट चार्ज होने के बाद ये इयरबड्स 11 घंटे तक म्यूजिक सुनाएंगे।

ये भी पढ़ें:OnePlus ने हिला दिया पूरा मार्केट, 6 साल तक देता रहेगा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट

कंपनी ने OnePlus Nord Buds 3 Pro में Bluetooth 5.4 के साथ डुअल पेयरिंग और गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इनकी कीमत 3,299 रुपये रखी है लेकिन ICICI बैंक कार्ड और OneCard के साथ इसपर 300 रुपये की सीधी छूट मिलेगी। इन्हें 20 जुलाई से कंपनी वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें