OnePlus फैन्स हो जाएं खुश: जल्द आ रहा कंपनी का पहला Flip फोन; सैमसंग, मोटो को देगा टक्कर
वनप्लस क्लैमशेल फोल्डेबल फोन सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का पहला फ्लिप फोन अप्रैल और जून 2025 के बीच लॉन्च हो सकता है। वनप्लस वी फ्लिप प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा जिससे यह फोन बाकि सभी फ्लिप फोन को टक्कर दे पाएगा।
OnePlus Soon Launch First Flip Phone: वनप्लस फैन्स के लिए अच्छी खबर है। वनप्लस क्लैमशेल फोल्डेबल फोन सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रहा है। एक पॉपुलर चीनी टिपस्टर, डिजिटल चैट स्टेशन की फ्रेश लीक से पता चलता है कि कंपनी का पहला फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन अप्रैल और जून 2025 के बीच लॉन्च हो सकता है। बताया जा रहा है कि डिवाइस को OnePlus V Flip कहा जा सकता है। यह वनप्लस ओपन के बाद ब्रांड का दूसरा फोल्डेबल डिवाइस होगा।
OnePlus V Flip लॉन्च टाइमलाइन लीक
वनप्लस वी फ्लिप काफी समय से चर्चा में है, पहले की रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि यह ओप्पो फाइंड एन5 फ्लिप का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। हालिया अपडेट से पता चलता है कि ओप्पो ने फाइंड एन5 फ्लिप को हटा दिया है, यानी कि वनप्लस के अपकमिंग क्लैमशेल में एक अलग डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं।
यानी कि वनप्लस सैमसंग की गैलेक्सी जेड फ्लिप सीरीज और मोटोरोला रेज़र जैसे अन्य क्लैमशेल ऑप्शन को टक्कर देगा। वनप्लस वी फ्लिप प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा जिससे यह फोन बाकि सभी फ्लिप फोन को टक्कर दे पाएगा।
OnePlus Open 2 की भी 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की अफवाह
फ्लिप फोन के अलावा कंपनी वनप्लस ओपन 2 को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसके 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस ओपन 2 में वायरलेस चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ 5,700mAh की बैटरी हो सकती है, जो इससे पहले आए ओपन 1 फोन 4,805mAh की तुलना में ज्यादा है। बड़ी बैटरी के बावजूद, फोन स्लिम प्रोफाइल बनाए रखेगा। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और हैसलब्लैड द्वारा फाइन-ट्यून किए गए ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इस सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।