Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Summer Launch Event confirmed on 16 July Nord 4 and other devices may launch

कन्फर्म! 16 जुलाई को वनप्लस का इवेंट, OnePlus Nord 4 के साथ आएंगे नए प्रोडक्ट

वनप्लस ने अपना अगला बड़ा समर लॉन्च इवेंट कन्फर्म कर दिया है। 16 जुलाई को आयोजित होने जा रहे इवेंट में OnePlus Nord 4 मिडरेंज फोन लॉन्च हो सकता है और कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 07:55 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस की ओर से 16 जुलाई को इसका समर लॉन्च इवेंट कन्फर्म कर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि जुलाई के तीसरे सप्ताह में मिलान, इटली में इसका मेगा इवेंट होने जा रहा है लेकिन कंपनी ने इसमें लॉन्च होने जा रहे किसी भी डिवाइस का खुलासा नहीं किया गया है। संकेत मिले हैं कि इस इवेंट में ब्रैंड OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन ला सकती है।

लीक्स और टिप्सटर योगेश ब्रार की मानें तो कंपनी 16 जुलाई को अपना मिडरेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 लॉन्च करने वाली है। इस डिवाइस को पिछले साल जुलाई में मार्केट का हिस्सा बने OnePlus Nord 3 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया जाएगा। टिप्सटर का दावा है कि OnePlus Nord 4 अकेला डिवाइस नहीं है, जो इस इवेंट में लॉन्च होगा।

ये भी पढ़ें:OnePlus 12 पर पूरे 7000 रुपये की गजब छूट, 16GB रैम और कैमरा सबसे प्रीमियम

Nord 4 के साथ आ सकते हैं ये डिवाइसेज

कंपनी ने बेशक कन्फर्म ना किया हो कि किन डिवाइसेज को इस बड़े इवेंट के लॉन्च लाइनअप का हिस्सा बनाया जाएगा लेकिन इनकी लिस्ट में OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन के अलावा नए इयरबड्स और स्मार्टवॉच भी शामिल हो सकती है। कयास लग रहे हैं कि इसी इवेंट में OnePlus Buds 3 Pro और OnePlus Watch 2R पेश किए जाएंगे।

आपको बता दें, भारतीय मार्केट में OnePlus Nord 3 को पिछले साल 33,999 रुपये कीमत पर पेश किया गया था लेकिन नए Nord 4 में कई अपग्रेड्स मिल सकते हैं। हालांकि, ब्रैंड की कोशिश होगी कि डिवाइस की कीमत इस साल भी कम रखी जाए और ग्राहकों को मिडरेंज सेगमेंट में नया विकल्प मिले।

ये भी पढ़ें:OnePlus के 5G फोन ₹20 हजार से सस्ते में, इन दो मॉडल्स में से कोई भी खरीद लो

Amazon पर शुरू होगी नए फोन की सेल

टिप्सटर ने दावा किया है कि OnePlus Nord 4 की सेल भारतीय मार्केट में Amazon पर की जाएगी। प्लेटफॉर्म पर 20 जुलाई और 21 जुलाई को Amazon Prime Day Sale आयोजित होने वाली है, जिसमें इस फोन की पहली सेल 20 जुलाई को शुरू हो सकती है। यह फोन iQOO Neo 9 Pro और Poco F6 जैसे विकल्पों को सीधी टक्कर दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें