Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus pad 2 gets ai reply and clone tablet features with new latest update

वनप्लस के इस टैब में आया नया अपडेट, मिले AI रिप्लाई और क्लोन टैबलेट जैसे धांसू फीचर्स

OnePlus के भारतीय यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने पिछले साल आए OnePlus Pad 2 टैबलेट के लिए नया अपडेट जारी किया है। नया अपडेट अपने साथ ढेर सारे एआई फीचर्स लेकर आया है। जानिए नए अपडेट में क्या-क्या खास मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus के भारतीय यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने पिछले साल आए अपने टैबलेट के लिए नया अपडेट जारी किया है। नया अपडेट अपने साथ ढेर सारे एआई फीचर्स लेकर आया है। दरअसल, हम OnePlus Pad 2 की बात कर रहे हैं, जिसे पिछले साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, यह ऑक्सीजनओएस 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आया था और नवंबर में ही कंपनी ने इसे एंड्रॉयड 15 में अपडेट किया गया था। अब, वनप्लस ने टैबलेट में ऑक्सीजनओएस 15 का नया वर्जन पेश कर रहा है। अपडेट में कुछ एडिशनल फीचर्स, सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स और एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ एक नया एआई फीचर भी शामिल है। चलिए नए अपडेट में यूजर्स को क्या-क्या मिलेगा...

OnePlus Pad 2 के नए अपडेट में क्या खास

- वनप्लस पैड 2 को फर्मवेयर वर्जन OPD2403_15.0.0.401(EX01) के साथ OxygenOS 15.0.0.401 अपडेट मिल रहा है। इसे भारत, यूरोप और वैश्विक क्षेत्रों में धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। इसलिए, सभी यूनिट तक पहुंचने में कुछ समय लग सकता है।

- यह अपडेट उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो ऑक्सीजनओएस 15 पर टैबलेट चला रहे हैं। लेटेस्ट वर्जन में एआई रिप्लाई (AI Reply) नाम का एक नया एआई फीचर पेश किया गया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह अलग-अलग लैंग्वेज स्टाइल के सपोर्ट के साथ चैट के संदर्भ के आधार पर रिप्लाई की सिफारिश करेगा। इससे रिस्पॉन्स ज्यादा नैचुलर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:2.1 इंच डिस्प्ले और मेटल बॉडी वाली स्मार्टवॉच लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत भी कम

- अपडेट में क्लोन टैबलेट (Clone Tablet) फीचर भी शामिल किया गया है, जिससे iOS डिवाइस से लाइव फोटो को माइग्रेट करना आसान हो जाता है। चेंजलॉग के अनुसार, पैड 2 के लाइव अलर्ट (वनप्लस के डायनेमिक आइलैंड का रियल-टाइम वर्जन) अब चार्जिंग इंफॉर्मेंशन, स्पॉटिफाई इंफॉर्मेंशन और टॉर्च का स्टेटस दिखाएगा।

- अब मल्टीटास्किंग में सुधार किया गया है, जिसमें फ्लोटिंग विंडो को फुल स्क्रीन मोड में खींचने की क्षमता है। अपडेट सिस्टम की स्टेबिलिटी, परफॉर्मेंस में भी सुधार करता है, और कुछ सिनेरियो में बैटरी लाइफ को बढ़ाता है। वनप्लस पैड 2 को दिसंबर सिक्योरिटी एंड्रॉयड पैच भी मिलता है जो सिक्योरिटी सिस्टम को और बेहतर बनाता है।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क ने निकाली वैकेंसी, कहा- हमें डिग्री से मतलब नहीं, बस आना चाहिए यह काम

कीमत और खासयित

वनप्लस पैड 2 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 9510mAh की बैटरी है। इसमें 3K 144 हर्ट्ज डिस्प्ले है और इसमें कई AI फीचर भी हैं। भारत में इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये है। इस समय अमेजन पर यह वेरिएंट 37,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें