Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lyne lancer 16 smartwatch launched in india check price and all details

2.1 इंच डिस्प्ले, कॉलिंग और मेटल बॉडी वाली स्मार्टवॉच लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत भी बजट में

LYNE Originals ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Lancer 16 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वॉच 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट करती है और हेल्थ पर नजर रखने के लिए इसमें ढेर सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स मिल जाते हैं। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on

प्रीमियम गैजेट एक्सेसरीज ब्रांड LYNE Originals, ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Lancer 16 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह वॉच 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस का सपोर्ट करती है और हेल्थ पर नजर रखने के लिए इसमें ढेर सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। वॉच मल्टी-स्पोर्ट्स मोड, रोटेटिंग क्राउन और ब्लूटूथ म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसकी कीमत भी बजट में है। चलिए डिटेल में जानते हैं वॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

बड़ा डिस्प्ले और लुक्स भी जबर्दस्त

वॉच में 2.1-इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जो शानदार विजुअल प्रदान करता है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है, जिसे यूजर्स अपने स्टाइल और मूड के हिसाब से बदल सकते हैं और पर्सनलाइज कर सकते हैं। कंपनी ने इसे ब्लैक और ग्रे कलर में लॉन्च किया है और दोनों ही कलर वेरिएंट में मेटल बेल्ट मिलता है, जो इसे प्रीमियम लुक देता हौ और कैज़ुअल और फॉर्मल दोनों लुक्स के साथ परफेक्ट बनाता है।

lyne lancer 16 smartwatch
ये भी पढ़ें:AI की मदद से वापस मिल रहे हैं महाकुंभ 2025 में बिछड़े लोग, ऐसे लगता है पता

फिटनेस पर रखेगी पैनी नजर

फीचर्स को नेविगेट करने के लिए इसमें रोटेटिंग क्राउन मिलता है। अगर आप फिटनेस लवर हैं तो यह वॉच आपके काफी काम आ सकती है, क्योंकि इसमें कई सारे स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिल जाता है, जिससे एक्टिविटीज को ट्रैक करना आसान हो जाता है और परफॉर्मेंस को भी आसानी से मॉनिटर किया जा सकता है। चाहे रनिंग कर रहे हों, साइकिलिंग कर रहे हों या फिर कोई वर्कआउट कर रहे हों, यह वॉच आपका फिटनेस को अच्छी तरह से ट्रैक करेगी।

सीधे कलाई से करें कॉलिंग

कलाई से कॉलिंग करने के इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें नोटिफिकेशन के अलर्ट भी मिलते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी जरूरी मैसेज मिस न हो। इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करके यूजर कलाई से ही कॉलिंग और मैसेजिंग का मजा ले सकते हैं। इसके ब्लूटूथ म्यूजिक फीचर से आप अपने प्लेलिस्ट को कलाई से कंट्रोल कर सकते हैं।

इस पर धूल और पानी भी बेअसर

धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए स्मार्टवॉच IP65 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है, यानी इसे वर्कआउट के साथ-साथ हल्की बारिश में भी आसानी से पहना जा सकता है। इसके फाइंड योर डिवाइस फीचर से आप स्मार्टफोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं, अगर आप फोन कहीं रख कर भूल गए हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर अब नहीं मिस होगा कोई भी जरूरी मैसेज, आ रहा बैज काउंट फीचर

कीमत और उपलब्धता

LYNE Lancer 16 स्मार्टवॉच की कीमत 1,799 रुपये है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (Lyneoriginals.com) के साथ-साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह 1799 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। अमेजन पर भी यह जल्द उपलब्ध हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें