OnePlus ला रहा नया फोल्डेबल फोन, अच्छे-अच्छे फोन को टक्कर देंगे इसके फीचर्स
OnePlus ने 2023 में वनप्लस ओपन को लॉन्च कर फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में भी कदम रखा है। वनप्लस ओपन का नेक्स्ट जनरेशन फोन वनप्लस ओपन 2 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो फाइंड एन5 और वनप्लस ओपन 2 2025 की पहली तिमाही में पेश हो सकता है।
OnePlus ने 2023 में वनप्लस ओपन को लॉन्च कर फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में भी कदम रखा है। अब इस फोन का सक्सेसर आ रहा है। एक नए लीक से संकेत मिलता है कि वनप्लस ओपन का नेक्स्ट जनरेशन फोन वनप्लस ओपन 2 जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
टिपस्टर @Rodent950 ने X पर दावा किया है कि वनप्लस ओपन 2, 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। यह टाइमलाइन ओप्पो फाइंड एन5 लॉन्च की है, जो वनप्लस के फोल्डेबल लाइनअप का चीनी वर्जन है। ओप्पो फाइंड एन3 को ग्लोबली वनप्लस ओपन के रूप में लॉन्च किया गया था। तो, अब जब ओप्पो फाइंड एन5 आ रहा है, तो वनप्लस ओपन 2 के भी आने की संभावना है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो फाइंड एन5 और वनप्लस ओपन 2 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकते हैं।
OnePlus Open 2 कैमरा सिस्टम अपडेट
दिलचस्प बात यह है कि लीक करने वाले ने कैमरा सिस्टम में संभावित बदलावों के बारे में भी डिटेल्स शेयर की है। ओप्पो ने फाइंड एन5 पर फाइंड एक्स8 अल्ट्रा जैसे क्वाड-कैमरा सेटअप की टेस्टिंग की है। लेकिन क्वाड-कैमरा की संभावना है क्योंकि अतिरिक्त कैमरे जोड़ने से डिवाइस का साइज और वजन बढ़ सकता है। नया वर्जन पुराने कैमरा सेटअप को बरकरार रख सकता है। वनप्लस ओपन 1 मॉडल में एक प्रभावशाली कैमरा सेटअप था जिसमें 64-मेगापिक्सल 3x पेरिस्कोप कैमरा भी शामिल था।
OnePlus Open के फीचर्स
फोन में एंड्रॉयड 13 दिया गया है जो OxygenOS 13.2 पर चलता है। इसमें 7.82 इंच 2K फ्लेक्सी-फ्लूइड LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। एक्सटर्नल डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.31 इंच (1116x2484 पिक्सल) 2K LTPO 3.0 सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 1-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट दिया गया है। OnePlus Open क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें ट्राई-स्टेट अलर्ट स्लाइडर है। साथ ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। फेस अनलॉक सुविधा भी दी गई है।
फोन में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। OnePlus Open में 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है। इसमें Sony IMX581 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी दिया गया है। फोन के इनर डिस्प्ले में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है। फोन में 4800mAh बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हैंडसेट के साथ 80W चार्जर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।