Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Grab 50MP selfie camera Moto Edge 50 Pro at 7250 rupees discount during Flipkart Sale check this amazing deal

Flipkart की नई सेल में 7250 रुपये गिर गई Moto Edge 50 Pro की कीमत, 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम से है लैस

अगर आपने फ्लिपकार्ट की पहली सेल मिस कर दी है तो आपके पास मोटोरोला के प्रीमियम स्मार्टफोन को भारी छूट पर खरीदने का मौका है। सेल में Motorola Edge 50 Pro फोन 7250 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। जानिए डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपनी बिग बिलियन डेज़ सेल को खत्म कर भारत में एक नई बिग शॉपिंग उत्सव सेल की घोषणा की है। यह सेल आज 9 अक्टूबर से शुरू हुई है। इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर तगड़ी छूट दी जा रही है। ऐसे अगर आपने फ्लिपकार्ट की पहली सेल मिस कर दी है तो आपके पास मोटोरोला के प्रीमियम स्मार्टफोन को भारी छूट पर खरीदने का मौका है। सेल में Motorola Edge 50 Pro फोन 7250 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। डिटेल में जानते हैं इस डील के बारे में:

Motorola Edge 50 Pro पर तगड़ा डिस्काउंट

बता दें कि मोटोरोला एज 50 प्रो का 12GB वेरिएंट 35,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। अभी फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग उत्सव डे सेल में यह 6000 रुपये की सीधी छूट के बाद 29,999 रुपये का मिल रहा है। इसके साथ फोन को बैंक ऑफर्स के साथ और भी सस्ते में ख़रीदा जा सकता है। फोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट से खरीदने पर आपको 1250 रुपये की छूट और मिल जाएगी जिससे टोटल डिस्काउंट 7250 रुपये का हो जाएगा। फोन लक्स लैवेंडर और ब्लैक ब्यूटी कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम डिज़ाइन और वेगन लेदर फिनिश वाला बैक पैनल है।

Edge 50 Pro पर मिलेगा इतने रुपये का डिस्काउंट
ये भी पढ़ें:13,651 रुपये सस्ता हुआ iPhone 15, फिर शुरू हुई Flipkart सेल, 56249 में खरीदें

Moto के इन फोन्स पर भी छूट

फ्लिपकार्ट की नई सेल में मोटोरोला एज 50 फ्यूजन 21,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं मोटोरोला एज 50 नियो 23,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग उत्सव सेल के दौरान मोटो G85 स्मार्टफोन 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Moto G45 की कीमत घटकर 9,999 रुपये हो जाएगी।

Motorola Edge 50 Pro में मिलते हैं ये खास फीचर्स

मोटोरोला एज 50 प्रो ट्रू कलर पैनटोन सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें 6.7 इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले है। पैनल में HDR10+, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000nits तक के पीक का सपोर्ट है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। डिवाइस में एआई फोटो एन्हांसमेंट इंजन जैसे फीचर्स हैं। हुड के नीचे, डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी है। यह 125W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

मोटोरोला एज 50 प्रो में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो विज़न सेंसर और OIS के साथ 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी शामिल है। फ्रंट कैमरे में 50 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।

ये भी पढ़ें:पहली बार ₹12,114 सस्ता हुआ अनोखें डिजाइन, 256GB ROM, 50MP कैमरा वाला Nothing फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें