Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 8 india price drop by rs 23000 in india check this flipkart deal

फिर सस्ता हुआ Pixel 8, 128GB मॉडल पर ₹23000 का डिस्काउंट; डिस्प्ले-कैमरा सब दमदार

Google Pixel 8 फ्लिपकार्ट पर अब और भी सस्ता मिल रहा है। इसका रोज कलर वेरिएंट बैंक और फ्लैट डिस्काउंट के बाद पूरे 23,000 रुपये कम में मिल रहा है। डिटेल में देखें डील

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 June 2024 06:37 PM
share Share

गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 8 फ्लिपकार्ट पर अब और भी सस्ता मिल रहा है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट इसके रोज (Rose) कलर वेरिएंट पर मिल रहा है और इसी के साथ अब यह ज्यादा लोगों के बजट में आ गया है। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो तुरंत इस डील का फायदा उठा लीजिए। फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद अब पिक्सेल 8 का रोज कलर वेरिएंट 23,000 रुपये कम में मिल रहा है। चलिए बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

लॉन्च के समय इतनी थी कीमत

फोन स्टोरेज के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट में आता है। लॉन्च के समय, Pixel 8 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये थी। दोनों ही वेरिएंट में स्टैंडर्ड 8GB रैम मिलती है।

Pixel 8 पर 23,000 रुपये की छूट

गूगल का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 60,999 रुपये में मिल रहा है, यानी सीधे 15,000 रुपये कम में। बता दें कि 15,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट केवल Rose कलर वेरिएंट पर ही मिल रहा है। बाकी सभी कलर वेरिएंट पर 14,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं होता है। 

जिन ग्राहकों के पास ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है, वे 8,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकते हैं, जिससे Pixel 8 (Rose, 128GB) की प्रभावी कीमत 52,999 रुपये रह जाएगी। यानी फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर, दोनों का पूरा लाभ लेकर, इसे लॉन्च प्राइस से 23,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।

google pixel 8 india price drop again

Pixel 8 (Hazel) 256GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 11,000 रुपये की छूट के साथ 71,999 रुपये में मिल रहा है। इस मॉडल पर भी समान बैंक ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। जो लोग अपना पुराना फोन बेचने की योजना बना रहे हैं, वे फ्लिपकार्ट पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर को भी देख सकते हैं। फोन के दोनों ही स्टोरेज वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। लेकिन ध्यान रहें कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।

ये भी पढ़ें:₹14249 में 43 इंच 4K Smart TV, इस सेल में मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर, देखें 5 डील्स

Google Pixel 8 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन में 2000 निट्स की ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। फोन AI फीचर्स भी लोडेड है। फोन गूगल टेंसर G3 चिपसेट से लैस है। स्टोरेज के हिसाब से इसे दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और दोनों में 8GB रैम है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है।

फोन में 4575 एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर में दो कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन और 12 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 11 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। यह स्टॉक Android प्रेमियों के लिए एक अच्छा फोन है। हालांकि, ध्यान रखें कि गूगल, सैमसंग और ऐप्पल की तरह ही रिटेल बॉक्स में स्मार्टफोन के साथ फास्ट चार्जर बंडल नहीं करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें