Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 12r price drop in india available at lowest price on flipkart

सस्ता हुआ OnePlus 12R, चार महीने में ही गिरे दाम, यहां मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

4 महीने पहले लॉन्च हुआ OnePlus 12R इस समय अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। फोन पर अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 June 2024 06:57 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus लवर्स के लिए एक शानदार ऑफर है। 4 महीने पहले लॉन्च हुआ OnePlus 12R इस समय अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। फोन पर अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इसे सबसे कम कीमत में कहां से खरीद पाएंगे। अगर आप भी OnePlus 12R को खरीदने के लिए उसके सस्ता होने का इंतजार कर रहे थे, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। चलिए बताते हैं कहां सबसे कम कीमत में मिल रहा है OnePlus 12R...

लॉन्च के समय इतनी थी कीमत

बता दें कि फरवरी 2024 में OnePlus 12R को OnePlus 12 के साथ भारत समेत वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये थी। हम यहां आपको बेस वेरिएंट यानी 8GB रैम वाले मॉडल पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं...

अमेजन पर 4,000 रुपये सस्ता

oneplus 12r amazon dea

वनप्लस 12R इस समय Amazon पर 39,998 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन फोन पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत 37,998 रुपये रह जाएगी। ऑफर केवल आयरन ग्रे कलर वेरिएंट पर ही मिल रहा है। फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। ग्राहक, HDFC, IDFC First, OneCard Credit Card और BOBCARD बैंक कार्ड से खरीदी कर 2,000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 35,998 रुपये रह जाएगी। यानी अमेजन से इसे लॉन्च प्राइस से पूरे 4,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:आ गए 310 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, डिजाइन सबसे यूनिक, कीमत 2500 रुपये से भी कम

फ्लिपकार्ट पर 5,349 रुपये सस्ता

oneplus 12r flipkart deal

वहीं, Flipkart पर OnePlus 12R का 8GB रैम मॉडल मात्र 36,150 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में केवल कूल ब्लू कलर वेरिएंट मिल रहा है। HDFC Bank Debit Card EMI ट्रांजैक्शन (18 और 24 महीने की अवधि के लिए) से खरीदी करने पर 1500 रुपये की छूट का लाभ मिलेगा, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 34,650 रुपये रह जाएगी। यानी फ्लिपकार्ट से इसे लॉन्च प्राइस से पूरे 5,349 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा। यानी देखा जाए, तो फ्लिपकार्ट पर यह फोन सबसे कम कीमत में मिल रहा है।

चलिए एक नजर डालते हैं OnePlus 12R के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स पर:

OnePlus 12R

एमोलेड डिस्प्ले, तेज प्रोसेसर और हैवी रैम

वनप्लस 12R में 6.78 इंच का 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले पैनल है, जो 4th जनरेशन 1.5K LTPO तकनीक सपोर्ट के साथ आता है। फोन अपने आप स्क्रीन के रिफ्रेश रेट को 1Hz से 120Hz के बीच एडजस्ट कर लेता है। यह डिवाइस पर नॉन-डिमांडिंग ऐप खुले होने पर रिफ्रेश रेट को 1Hz या 10Hz पर गिराकर बैटरी लाइफ को कुछ हद तक बचाने में मदद करता है। वनप्लस ने इसमें 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के लिए सपोर्ट दिया है, जो वर्तमान में बाजार में सबसे ज्यादा है। इसलिए, फोन के डिस्प्ले पर तेज धूप में भी कंटेंट साफ दिखाई देता है। फोन में 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है।.

ये भी पढ़ें:₹20,000 कम में मिल रहा गूगल का महंगा Pixel फोन, AI फीचर्स के साथ मिलेगी 8GB रैम

कैमरा और बैटरी दमदार, बॉक्स में चार्जर भी

फोन में गीले होने पर भी इस्तेमाल करने के लिए एक्वा टच तकनीक का भी सपोर्ट है। फोन फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जो काफी शक्तिशाली है और दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल सोनी IMX890 सेंसर, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा सेंसर है। फोन में 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बड़ी बैटरी भी है। वनप्लस अन्य बड़े टेक ब्रांडों के विपरीत, बॉक्स में एक फास्ट चार्जर भी दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें