Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Nord Buds 3 launch date confirmed and it can be priced under 3000 rupees

कन्फर्म! OnePlus के नए इयरबड्स इस दिन होंगे लॉन्च, 3000 रुपये से कम होगी कीमत

टेक कंपनी वनप्लस की ओर से इसके नए वियरेबल OnePlus Nord Buds 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी गई है। इस डिवाइस को इस महीने 17 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 01:12 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus की ओर से भारतीय मार्केट में नए बजट फ्रेंडली इयरबड्स OnePlus Nord Buds 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। नए इयरबड्स को भारतीय मार्केट में 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। आइए इस वियरेबल के बारे में आपको बताते हैं।

OnePlus Nord Buds 3 के किन्हीं स्पेसिफिकेशंस का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है लेकिन ये पिछले Nord Buds 3 Pro मॉडल जैसे हो सकते हैं। इन इयरबड्स को ओवर शेप के केस के साथ पेश किया जाएगा और इसके दो कलर ऑप्शंस में आने की उम्मीद है। नई टीजर इमेज से पता चला है कि इस प्रोडक्ट का डिजाइन भी Nord Buds 3 Pro से मिलता-जुलता होगा।

ये भी पढ़ें:₹25 हजार से कम में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन, OnePlus और Motorola सब लिस्ट में

मिल सकता है ANC का सपोर्ट

परफॉर्मेंस की बात करें तो Nord Buds 3 से यूजर्स को कंपनी का सिग्नेचर साउंड मिलेगा और इनमें डायनमिक ड्राइवर्स मिल सकते हैं। इनमें बैकग्राउंड नॉइस को कम करने के लिए ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा इयरबड्स में गूगल फास्ट पेयरिंग का सपोर्ट मिल सकता है और इनमें Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:केवल स्टाइल स्टेटमेंट नहीं, इसलिए जरूरी है स्मार्टवॉच पहनना; आप भी डालें आदत

बैटरी लाइफ की बात करें तो नए Nord Buds 3 में Nord Buds 3 Pro जैसी बैटरी मिल सकती है और सिंगल चार्ज पर इनसे 12 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकेगा। इसके अलावा केस के साथ 44 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम चार्जिंग के साथ के साथ मिल सकता है और इनकी कीमत 3000 रुपये से कम रह सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें