Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best smartphones under 25000 rupees you can buy in india list includes oneplus and motorola

₹25 हजार से कम में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन, लिस्ट में OnePlus और Motorola सब शामिल

नया फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 25,000 रुपये का है, तो कई ऑप्शंस मौजूद हैं। हम इस सेगमेंट में मिल रहे बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं, जिनमें OnePlus से लेकर Motorola तक शामिल हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 25 हजार रुपये से कम है तो आपको कई 5G डिवाइसेज में से चुनने का विकल्प मिल रहा है। कई बार ग्राहक समझ नहीं पाते हैं कि ओवरऑल परफॉर्मेंस और कैमरा के लिए कौन सा फोन खरीदना बेहतर होगा। हम आपका काम आसान बनाने के लिए इस सेगमेंट में सबसे अच्छे डिवाइसेज की लिस्ट लेकर आए हैं। आप इनमें से अपने पसंदीदा ब्रैंड का कोई भी फोन चुन सकते हैं।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G

चाइनीज ब्रैंड OnePlus की ओर से बीते दिनों लॉन्च किए गए इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ इसमें अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। यह 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:गूगल ने खुद दी एंड्रॉयड यूजर्स को चेतावनी, आपके स्मार्टफोन में लग सकती है सेंध

Poco X6 Pro 5G

पोको स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें Dolby Vision सपोर्ट वाला AMOLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है। यह डिवाइस Mediatek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट के साथ अच्छी परफॉर्मेंस देता है और इसकी 5000mAh बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है। इसे Flipkart से 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Nothing Phone (2a)

सबसे हटकर डिजाइन वाला फोन खरीदना हो तो ट्रांसपैरेंट बैंक पैनल के साथ आने वाले Phone (2a) अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके रियर पैनल पर खास Glyph लाइट्स वाला इंटरफेस मिलता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के अलावा Android 14 पर बेस्ड NothingOS मिलता है और 50MP डुअल कैमरा सिस्टम के अलावा यह फोन 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज ऑफर करता है। Flipkart पर यह भी 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:₹11,999 में मिलिट्री ग्रेड मजबूती वाला 5G फोन, गिरने पर भी नहीं टूटेगी स्क्रीन

Motorola Edge 50 Fusion

मोटोरोला स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। इसके बैक पैनल पर OIS वाले 50MP प्राइमरी कैमरा वाला कैमरा सेटअप मिलता है और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के अलावा इसमें 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। यह बेहद पतले डिजाइन के साथ आता है और इसमें IP68 रेटिंग मिल जाती है और इसमें एक्वा-टच टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। यह फोन 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें