Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oneplus coming with 13 inch bigger display 9510mAh battery having 16GB RAM more details inside

9510mAh बैटरी, 16GB रैम, 13 इंच की डिस्प्ले के साथ आ रहा OnePlus का नया Pad

वनप्लस अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के तहत एक नया Pad लॉन्च करने वाली है। कंपनी वनप्लस पैड प्रो को 13 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आ रहा है। फोन 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी 9510mAh रह सकती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 06:15 PM
share Share

टेक्नोलॉजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी वनप्लस अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के तहत एक नया Pad लॉन्च करने वाली है। कंपनी वनप्लस पैड प्रो को 13 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आ रहा है। वनप्लस पैड प्रो की शुरुआत चीन में जून में एक प्रीमियम टैबलेट के रूप में हुई थी। डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, एक बड़ी 9510mAh बैटरी है।

वनप्लस पैड प्रो में बड़े डिस्प्ले की अफवाह है, 'WHYLAB' के एक नए वीबो पोस्ट में दावा किया गया है कि वनप्लस पैड प्रो में 13 इंच का बड़ा डिस्प्ले मॉडल मिलेगा। इसकी तुलना में, मौजूदा वनप्लस पैड प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.1-इंच 3K डिस्प्ले है।

वनप्लस पैड प्रो की डिटेल्स लीक
ये भी पढ़ें:Flipkart सेल में मची लूट; iPhone, OnePlus, Moto फोन पर ₹12000 तक की छूट

OnePlus Pad Pro की डिटेल्स

वनप्लस पैड प्रो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट की सुविधा है। अफवाह है कि पैड में 3800×2400 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन होगा। पैड प्रो मौजूदा 12-इंच मॉडल पर उपलब्ध 900 निट्स की तुलना में पीक ब्राइटनेस को 600 निट्स तक कम किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, नए पैड प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट होने की उम्मीद है।

पैड में 512 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी की रैम कॉन्फ़िगरेशन शामिल है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सेटअप, एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी 9510mAh रह सकती है।

ये भी पढ़ें:10499 रुपये में खरीदें Samsung का ये जबरा 5G फोन, लॉन्च प्राइस से हुआ 7000 सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें