इंतजार खत्म! 6 जून को आ रहा है नया OnePlus 12, खास लुक बनाएगा दीवाना
चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 का नया कलर वेरियंट 6 जून को लॉन्च करने जा रहा है। नए कलर वेरियंट का नाम Glacial White सामने आया है और यह खास डिजाइन के साथ आएगा।
प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus के पास बड़ा मार्केट शेयर है और कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 12 खूब पसंद किया जा रहा है। बीते दिनों संकेत मिले थे कि OnePlus 12 का एक नया कलर वेरियंट भारत में लॉन्च किया जाएगा और अब इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। OnePlus 12 का नया कलर वेरियंट अगले महीने भारत में दस्तक देने जा रहा है।
OnePlus 12 के नए कलर वेरियंट का नाम Glacial White सामने आया है और इसे भारतीय मार्केट में 6 जून, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यह एक लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन होगा और डिजाइन के मामले में सबसे हटकर रहने वाला है। यह कलर वेरियंट अब तक केवल कंपनी की होम-कंट्री चीन में उपलब्ध था लेकिन अब भारत और ग्लोबल मार्केट में भी इसे उतारने की तैयारी है।
ग्लेशियर से प्रेरित है फोन का डिजाइन
वनप्लस ने बताया है कि नए कलर वेरियंट का डिजाइन बर्फीले ग्लेशियर्स की खूबसूरती से प्रेरित है। इसमें शक्ति और सुकून का एहसास देखने को मिलेगा। डिजाइन को लेकर कंपनी का मानना है कि यह मॉडर्न लाइफ की दौड़भाग में संतुलन की स्थिति को दर्शाता है। कयास लग रहे हैं कि फीचर्स के मामले में नया वेरियंट मौजूदा डिवाइस जैसा ही होगा।
ऐसे है OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस के मौजूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलती है। इस फोन में 5400mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। डिवाइस में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा मिलती है।
कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50MP मेन कैमरा के साथ 64MP टेलीफोटो लेंस और 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिल जाता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आने वाले इस फोन में 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। भारत में फोन 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर कंपनी वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।