Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 may offer satellite connectivity features suggests new report

वाह! सीधे सैटेलाइट से जुड़ेगा OnePlus 13, बिना सिम लगाए कर पाएंगे कॉल या मेसेज

वनप्लस साल के आखिर तक अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च कर सकता है और इससे जुड़े लीक्स अभी से सामने आ रहे हैं। नई रिपोर्ट में दावा किया है गया है कि OnePlus 13 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Fri, 24 May 2024 02:04 PM
share Share

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के पास भारत में बड़ा यूजरबेस है और इसके फ्लैगशिप डिवाइसेज में हर साल नए इनोवेटिव फीचर्स देखने को मिलते हैं। अब पता चला है कि कंपनी OnePlus 13 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर देने जा रही है। इस फीचर के साथ अगर कभी सेल्युलर नेटवर्क या इंटरनेट उपलब्ध नहीं है, तब भी यूजर्स को कनेक्ट रहने का विकल्प मिलता रहेगा।

वनप्लस के अगले फ्लैगशिप डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलने की बात मौजूदा फ्लैगशिप OnePlus 12 को मिले Android 15 Beta 2 अपडेट वर्जन से सामने आई है। यह फीचर उन जगहों पर भी कनेक्टिविटी का फायदा देगा, जहां पर सेल्युलर नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। इस तरह खासकर आपात स्थिति में इमरजेंसी कॉलिंग, SMS या फिर डाटा ट्रांसफर किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:OnePlus 12R पर सबसे बड़ी छूट का मजा, ऑफर्स की लिस्ट देखकर झूम उठेंगे आप

इस तरह काम आएगा OnePlus 13 का फीचर

वनप्लस के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मिलने वाले सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का सीधा फायदा अक्सर यात्रा करने वाले यूजर्स और सुदूर इलाकों में रहने वालों को मिलेगा। नेटवर्क ना होने पर या फोन में सिम कार्ड ना होने पर भी आपातकाल में मदद मंगवाने के लिए भी यह फीचर यूजर्स के काम आ सकता है। साथ ही इसके साथ बेहतर सुरक्षा भी डिवाइस के लिए मिलेगी।

ऐसे हैं OnePlus 13 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो अगले OnePlus फ्लैगशिप डिवाइस में हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा यह सबसे पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम सपोर्ट करेगा। कैमरा सेटअप में कई अपग्रेड्स मिलेंगे और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें:केवल ₹16000 में 108MP कैमरा वाला OnePlus फोन, ये डील मिस की तो पछताएंगे

आपको बता दें, वनप्लस अपनी होम कंट्री में हर साल के आखिर में लेटेस्ट फ्लैगशिप लॉन्च करता है और ग्लोबल लॉन्च हर साल की पहली तिमाही में किया जाता है। ऐसे में OnePlus 13 को दिसंबर, 2024 में उतारा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें