Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13R goes on sale today with special offers and discount get it under 40000 rupees

OnePlus 13R की पहली सेल आज, पूरे 5000 रुपये की छूट पर खरीदने का मौका

पिछले सप्ताह लॉन्च OnePlus 13R की सेल भारतीय मार्केट में आज 13 जनवरी से शुरू हो रही है। इस डिवाइस पर स्पेशल ऑफर्स का फायदा मिल रहा है और यह 40 हजार रुपये से कम में आपका हो सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस की ओर से पिछले सप्ताह इसका फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च किया गया लेकिन इसके अलावा कंपनी अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर OnePlus 13R भी लेकर आई। फ्लैगशिप मॉडल के मुकाबले सस्ते इस फोन को खास डिस्काउंट के चलते 40 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। ग्राहक OnePlus 13R को कंपनी वेबसाइट और वनप्लस स्टोर्स के अलावा Amazon से खरीद सकते हैं।

OnePlus 13R को फ्लैगशिप डिवाइस के डाउनग्रेडेड वर्जन के तौर पर कम कीमत पर पेश किया गया है और यह मिड-प्रीमियम सेगमेंट में दमदार विकल्प है। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 मिलता है और इसे चार साल तक बड़े अपग्रेड्स दिए जाएंगे। इसके अलावा फोन में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। यह दमदार कैमरा सेटअप और बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ आया है।

ये भी पढ़ें:सेल शुरू! OnePlus 13 पर 5000 रुपये की सीधी छूट, 7000 का एक्सचेंज बोनस भी

पहली सेल में खास ऑफर्स का फायदा

वनप्लस स्मार्टफोन की पहली सेल आज 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। इस डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा और इसके लिए ऑफर्स का फायदा उठाना होगा। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर ग्राहकों को 3000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों को 12,000 रुपये तक की अधिकतम एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है।

कई मॉडल्स पर 4000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इन बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ डिवाइस आसानी से 40 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। कंपनी 180 दिनों के लिए फोन रिप्लेसमेंट प्लान का फायदा भी दे रही है। यह दो कलर ऑप्शंस- नेब्युला नॉयर और एस्ट्रल ट्रेल में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13 vs OnePlus 12: इन अपग्रेड्स के साथ आया वनप्लस का नया फ्लैगशिप फोन

ऐसे हैं OnePlus 13R के स्पेसिफिकेशंस

नए OnePlus 13R स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, Dolby Vision और HDR Vivid सपोर्ट के साथ दिया गया है, जो 4500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दिया जा रहा है। इसमें Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।

कैमरा की बात करें तो OnePlus 13R के बैक पैनल पर 50MP OIS प्राइमरी सेंसर के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन की 6000mAh क्षमता वाली बैटरी को 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें