सेल शुरू! OnePlus 13 पर 5000 रुपये की सीधी छूट, 7000 का एक्सचेंज बोनस भी
टेक कंपनी वनप्लस का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका पहली सेल में मिल रहा है। इस डिवाइस की सेल आज 10 जनवरी से शुरू हो रही है।
चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस ने इस हफ्ते अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च कर दिया है और इसे कई अपग्रेड्स के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। इस डिवाइस को कंपनी वेबसाइट और वनप्लस स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा और इसकी सेल आज 10 जनवरी से शुरू हो गई है। खास बात यह है कि पहली ही सेल में ग्राहकों को खास डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
OnePlus 13 की पहली सेल 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है और इस डिवाइस में खास OnePlus AI फीचर्स दिए गए हैं। इंटेलिजेंट सर्च के अलावा AI Notes और AI Imaging Power को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। फ्लैगशिप फोन में Qualcomm का सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस पर बैंक ऑफर्स का फायदा तो मिल ही रहा है, साथ ही चुनिंदा डिवाइसेज एक्सचेंज करने पर 7000 रुपये तक का एक्सट्रा बोनस भी मिल सकता है।
इन ऑफर्स के साथ खरीदें OnePlus 13
OnePlus 13 की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 69,999 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से 18,000 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू और 7000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।
अगर सभी ऑफर्स का फायदा मिलता है और बेस्ट एक्सचेंज वैल्यू मिलती है, तो इस डिवाइस के केवल 39,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका मिलेगा।
ऐसे हैं OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशंस
नए वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और यह 4500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। नए डिवाइस में क्रिस्टल शील्ड सुपर-सेरामिक शील्ड की सुरक्षा लेयर दी गई है और यह IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है। यह फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 14 दिया गया है।
वनप्लस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर OIS वाले 50MP प्राइमरी लेंस के अलावा 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। OnePlus 13 में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस कैमरा मॉड्यूल को कंपनी ने Hasselblad के साथ मिलकर डिवेलप किया है। इस फोन की 6000mAh बैटरी को 100W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।