Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 launch date confirmed color options and design also revealed officially

कन्फर्म! OnePlus 13 की लॉन्च डेट, डिजाइन और कलर्स का खुलासा; कमाल होंगे फीचर्स

चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से जल्द इसका अगला फ्लैगशिप OnePlus 13 लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह फोन 31 अक्टूबर को शाम 4 बजे इसकी होम-कंट्री चीन में पेश होगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 12:33 PM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस ने अपने अगले फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है और इस फोन को कंपनी की होम-कंट्री में इस महीने के आखिर में उतारा जाएगा। सामने आया है कि OnePlus 13 को चीन में 31 अक्टूबर को शाम 4 बजे होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 12 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च होने जा रहे इस डिवाइस में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा।

नए OnePlus 13 को तीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। पहले 'वाइट डॉन' वेरियंट में सिल्क ग्लास टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और इसे स्लीक और प्रीमियम डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा ब्लू मोमेंट कलर ऑप्शंस में पहली बार इंडस्ट्री में किसी डिवाइस में बेबीस्किन टेक्सचर दिया जाएगा और यह सॉफ्ट, स्किन जैसा फील देगा। तीसरे ऑब्सिडियन सीक्रेट कलर में इबॉनी वुड ग्रेन ग्लास फिनिश मिलेगा और यह नेचुरल वुड जैसा फील देगा।

ये भी पढ़ें:पहली बार ₹15 हजार से कम में OnePlus टैबलेट, प्रीमियम डिजाइन और कमाल फीचर्स

ऐसा होगा नए OnePlus 13 का डिजाइन

वनप्लस के नए स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर माइक्रो-क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा और इसके बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल मिलने की बात सामने आई है। वनप्लस स्मार्टफोन में कैमरा मॉड्यूल फ्रेम से ऊपर निकला होगा और इस मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा एक LED फ्लैश यूनिट मिलेगा। गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के किनारे मेटल रिंग दिया जाएगा और इससे कैमरा एरिया बाकी बैक पैनल से अलग दिखेगा।

कैमरा मॉड्यूल से एक हॉरिजेंटल लाइन निकली हुई है और इसपर Hasselblad लोगो (H) बना है। इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल के नीचे वनप्लस लोगो बना है और प्रीमियम डिजाइन फिनिश मिलता है।

ये भी पढ़ें:OnePlus के 5G फोन पर धाकड़ छूट, ₹16999 वाले मॉडल के साथ नेकबैंड FREE

नए OnePlus 13 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 13 में 6.82 इंच का 2K BOE X2 डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इसके अलावा Snapdragon 8 Elite Chip के साथ 24GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकता है। इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी दी जा सकती है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिलना संभव है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 13 में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप बैक पैनल पर दिया जाएगा और सामने 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 मिलेगा और यह IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें