Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Pad Go under 15000 rupees for the first time during Amazon Festive Sale Here is how

पहली बार ₹15 हजार से कम में OnePlus टैबलेट, प्रीमियम डिजाइन और कमाल फीचर्स

वनप्लस के प्रीमियम फीचर्स वाले टैबलेट OnePlus Pad Go पर खास डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। ग्राहक अमेजन से इसे 15 हजार रुपये से भी कम में ऑर्डर कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 12:40 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर OnePlus Pad Go पेश किया गया था और Amazon Great Indian Festival Sale में इस डिवाइस पर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। इस टैबलेट में प्रीमियम बिल्ड-क्वॉलिटी और खास फीचर्स का फायदा मिलता है और ऑफर्स के चलते इसे 15 हजार रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए इस ऑफर के बारे में आपको बताते हैं।

OnePlus के इस अफॉर्डेबल टैबलेट को सेगमेंट के पहले 2.4K डिस्प्ले के तौर पर लॉन्च किया गया है। 90Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी स्क्रीन के अलावा इस टैबलेट में Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्पीकर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट को लॉन्च प्राइस के मुकाबले कम कीमत पर लिस्ट किया गया है और इसपर बैंक डिस्काउंट का फायदा अलग से मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:OnePlus के 5G फोन पर धाकड़ छूट, ₹16999 वाले मॉडल के साथ नेकबैंड FREE

इस डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा टैबलेट

OnePlus Pad Go के WiFi कनेक्टिविटी वाले बेस वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई थी लेकिन Amazon ने इस टैबलेट को 16,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया है। इसे खरीदते वक्त अगर ग्राहक ICICI Bank Credit Cards के जरिए भुगतान करते हैं तो उन्हें 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद Pad Go की कीमत 14,999 रुपये रह जाएगी।

ग्राहक पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए 16,000 रुपये तक के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं, हालांकि इसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। ध्यान रहे, आप बैंक या एक्सचेंज डिस्काउंट में से किसी एक का फायदा ही ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मेटल बॉडी वाले OnePlus फोन पर ₹5000 की छूट, 100W चार्जिंग और बड़ी बैटरी

ऐसे हैं OnePlus Pad Go के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस टैबलेट में 11.35 इंच का 2.5K आई-केयर LCD डिस्प्ले दिया गया है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 400nits ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4X रैम दी गई है और Dolby Atmos क्वॉड स्पीकर्स सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर 8MP कैमरा EIS के साथ और सामने 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी 8000mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें