Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Nord CE4 Lite 5G on huge discount and offering free neckband in amazon sale

OnePlus के 5G फोन पर धाकड़ छूट, ₹16999 वाले मॉडल के साथ नेकबैंड FREE

बजट सेगमेंट में ग्राहकों को OnePlus Nord CE4 Lite 5G पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इस फोन को खरीदने पर कंपनी का नेकबैंड एकदम फ्री ऑफर किया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 10:20 AM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus के स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जा रहे हैं और इन दिनों फेस्टिव सेल के चलते खास ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। ग्राहक OnePlus Nord लाइनअप के डिवाइस Nord CE4 Lite 5G को बड़े डिस्काउंट के साथ 17 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं और इसे खरीदने पर महंगा नेकबैंड एकदम फ्री मिल रहा है। आइए आपको इस ऑफर के बारे में बताते हैं।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के हाइलाइट्स की बात करें तो इस फोन में कंपनी की सबसे बड़ी 5500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंद सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यह अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इस डिवाइस की स्टोरेज क्षमता 2TB तक बढ़ाई जा सकती है और इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। इसपर कूपन और बैंक ऑफर्स दोनों का फायदा मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:मेटल बॉडी वाले OnePlus फोन पर ₹5000 की छूट, 100W चार्जिंग और बड़ी बैटरी

Amazon से डिस्काउंट पर खरीदें OnePlus फोन

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से ग्राहकों को OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन Great Indian Festival Sale के चलते सस्ते में मिल रहा है। इस डिवाइस को 19,998 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है और इसपर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ अतिरिक्त छूट का फायदा दिया गया है। बैंक और कूपन डिस्काउंट के बाद फोन को 16,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

डिवाइस पर पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में अधिकतम 18,600 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। इस डिवाइस को खरीदने पर 1,299 रुपये कीमत वाले OnePlus Bullets Z2 एकदम फ्री मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:चमचमाती LED लाइट्स वाले Nothing फोन पर ₹6000 की छूट, Flipkart सेल में मौका

ऐसे हैं Nord CE4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस बजट फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और 2100nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है और इसके बैक पैनल पर 50MP वाइड और 2MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा मिलता है। इसमें 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G की 5500mAh बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें