Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 8 price drop in india get rs 20000 off via flipkart offer

₹20,000 कम में मिल रहा गूगल का महंगा Pixel फोन, AI फीचर्स के साथ मिलेगी 8GB रैम

गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 8 अब पहले से सस्ता हो गया है। फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर आप इस फोन को लॉन्च प्राइस से 20,000 रुपये कम में खरीद सकते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 June 2024 08:21 PM
share Share

गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 8 अब पहले से सस्ता हो गया है। जी हां, पिक्सेल 8 इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सस्ते दाम में मिल रहा है। अगर आप भी इस फोन के सस्ता होने का इंतजार कर रहे थे, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। बता दें कि, लॉन्च के समय इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये थी लेकिन इसे खरीदने के लिए इतना पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कहां सस्ता मिल रहा है यह पॉपुलर फोन और कितनी रह गई है इसकी कीमत, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

लॉन्च के समय इतनी थी कीमत

बता दें कि लॉन्च के समय, Pixel 8 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये थी। दोनों ही वेरिएंट में स्टैंडर्ड 8GB रैम है।

Pixel 8 पर 20,000 रुपये की छूट

Google का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन, इस समय फ्लिपकार्ट पर किफायती कीमत पर उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 63,999 रुपये में मिल रहा है, यानी सीधे 12,000 रुपये सस्ता। इसके अलावा, जिन ग्राहकों के पास ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है, वे 8,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 55,999 रुपये रह जाएगी। यानी फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफर का लाभ लेकर आप इस फोन को लॉन्च प्राइस से 20,000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। इतना बड़ा डिस्काउंट भी कम नहीं है।

google pixel 8
ये भी पढ़ें:सस्ता हुआ OnePlus 12R, चार महीने में ही गिरे दाम, यहां मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

फोन का 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी 9,000 रुपये की छूट के साथ 73,999 रुपये में मिल रहा है। इस मॉडल पर भी समान बैंक ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। जो लोग अपना पुराना फोन बेचने की योजना बना रहे हैं, वे फ्लिपकार्ट पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर को भी देख सकते हैं। फोन के दोनों ही स्टोरेज वेरिएंट पर 54,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। लेकिन ध्यान रहें कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।

चलिए अब नजर डालते हैं Google Pixel 8 की खासियत पर

फोन में 2000 निट्स की ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। फोन AI फीचर्स भी लोडेड है। फोन गूगल टेंसर G3 चिपसेट से लैस है। स्टोरेज के हिसाब से इसे दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और दोनों में 8GB रैम है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है।

फोन में 4575 एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर में दो कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन और 12 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 11 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। यह स्टॉक Android प्रेमियों के लिए एक अच्छा फोन है। हालांकि, ध्यान रखें कि गूगल, सैमसंग और ऐप्पल की तरह ही रिटेल बॉक्स में स्मार्टफोन के साथ फास्ट चार्जर बंडल नहीं करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें