आ गए 310 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, डिजाइन सबसे यूनिक, कीमत 2500 रुपये से भी कम
अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के लिए पॉपुलर ब्रांड, न्यू रिपब्लिक (Nu Republic) ने साइबरस्टड स्पिन (Cyberstud Spin) को लॉन्च कर दिया है। यह एक वायरलेस ईयरबड्स हैं।
अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के लिए पॉपुलर ब्रांड, न्यू रिपब्लिक (Nu Republic) ने साइबरस्टड स्पिन (Cyberstud Spin) को लॉन्च कर दिया है। यह एक वायरलेस ईयरबड्स हैं। कंपनी का कहना है कि यह फिजेट स्पिनर के यूनिक डिजाइन के साथ आने वाला भारत का पहला वायरलेस ईयरबड्स है। इसके चार्जिंग केस को फिजेट स्पिनर की तरह डिजाइन किया गया है, जिसमें एक आकर्षक मेटेलिक फिनिश है। साइबरस्टड स्पिन एक यूनिक एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो यूजर्स को एक ही समय में व्यस्त भी रखता है और उनका एंटरटेनमेंट भी करता रहता है।
दमदार बास और डुअल मोड जैसे फीचर्स भी
सिर्फ यूनिक डिजाइन ही नहीं, ईयरबड्स दमदार बास के लिए कंपनी की एक्स-बास टेक्नोलजी के साथ आता है, जो दमदार बास के साथ क्रिस्टर क्लियर साउंड प्रदान करता है। ये ईयरबड्स लेटेस्ट वायरलेस तकनीक (ब्लूटूथ V5.3), फास्ट चार्जिंग, डुअल मोड (गेम/म्यूजिक), लो लैटेंसी (40MS) समेत कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…
फिजेट स्पिनर डिजाइन वाला भारत का पहला ईयरबड्स
न्यू रिपब्लिक साइबरस्टड स्पिन में ईयरबड्स के साथ एक फिजेट स्पिनर भी मिलता है। दरअसल, ईयरबड्स में फिजेट केस स्पिनर और मेटल ग्लाइडर है, जो उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जो फ्री रहना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। इसका यूनिक डिजाइन यूजर्स को बिजी भी रखता है और साथ में उनका एंटरटेनमेंट भी करता रहता है। यह भारत का पहला ऐसा ईयरबड्स भी, जो फिजेट स्पिनर डिजाइन के साथ आता है।
ईयरबड्स में 310 घंटे का स्टैंडबाय टाइम
साइबरस्टड स्पिन को एक दमदार ऑडियो एक्सपीरियंसल प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें 20Hz से 20kHz तक की फ्रीक्वेंसी रेंज का सपोर्ट मिलता है। चाहे आप एक गेमिंग का मजा ले रहे हों या अपना फेवरेट गाने सुन रहे हों, इसका क्रिस्टल-क्लियर साउंड एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। ईयरबड्स में एक्स-बास तकनीक और ENC मोड भी है। कंपनी का कहना है कि इसमें 310 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और फुल चार्ज में कुल 70 घंटे का प्लेटाइम मिलता है।
इस पर पानी और पसीने भी बेअसर
साइबरस्टड स्पिन फिजेट-स्पिनर ईयरबड्स एक मजबूत ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और इसमें 15 मीटर तक की रेंज मिलती है। इसमें आसानी से यूज करने के लिए टच कंट्रोल, अलग-अलग ऑडियो एक्सपीरियंस के बीच स्विच करने के लिए डुअल मोड फंक्शनैलिटी (गेम/म्यूजिक) और लैग-फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 40ms की लो लैटेंसी शामिल है। इसके अलावा, ईयरबड्स स्प्लैश और स्वेट रेजिस्टेंट (IPX5 रेटिंग) भी हैं यानी इसे हल्की बारिश और वर्कआउट के दौरान आसानी से यूज किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
इसकी कीमत 2499 रुपये है और आप इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।