Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Now you can call or send messages without unlocking your phone with Google Gemini

बिना फोन अनलॉक किए कर सकेंगे कॉल और मेसेज, Google Gemini से होगा कमाल

गूगल के आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल Google Gemini में नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। अब यूजर्स को लॉक स्क्रीन से ही कॉलिंग और मेसेज करने का विकल्प दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 02:41 PM
share Share

सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल के आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डिजिटल असिस्टेंट Google Gemini को नए फीचर्स दिए जा रहे हैं। इस असिस्टेंट के साथ कंपनी ने Google Assistant को रिप्लेस किया है और इसका फायदा एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रहा है। अब सामने आया है कि इस ऐप को मिल रहे अपडेट के चलते यूजर्स बिना फोन अनलॉक किए कॉलिंग कर सकेंगे या फिर SMS भेज पाएंगे।

Android Authority की ओर से हाल ही में किए गए Google App के बीटा वर्जन APK टियरडाउन से पता चला है कि कई नए फीचर्स को Gemini AI असिस्टेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। पब्लिकेशन ने संकेत दिए हैं कि नई फंक्शनैलिटी के साथ Gemini के जरिए फोन लॉक होने पर भी कॉलिंग की जा सकेगी या फिर मेसेजेस भेजे जा सकेंगे। कंपनी ने पहले ही गूगल असिस्टेंट के कई फीचर्स को Gemini में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें:सबसे सस्ती फ्लाइट बुक करने में काम आएगा Google का नया फीचर, ऐसे होगी बचत

सेटिंग्स में देखने को मिला नया ऑप्शन

गूगल असिस्टेंट की तरह ही यूजर्स को Gemini से जुड़ी नई सेटिंग्स मिलेंगी, जहां वे तय कर सकेंगे कि इस AI टूल को डिवाइस लॉक रहने पर इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं। इसके अलावा यहां लॉक स्क्रीन से कॉल्स करने या फिर मेसेज भेजने का टॉगल भी इनेबल किया जा सकेगा। यह फीचर बहुत काम का है क्योंकि Gemini में कुछ फंक्शंस ना होने के चलते इसे वापस गूगल असिस्टेंट पर स्विच होना पड़ता है। अब कई काम फोन अनलॉक किए बिना किए जा सकेंगे।

नया फीचर Google App की 'Gemini on lock screen' सेटिंग में जाने के बाद दिख रहा है। इसे 'Make calls and send messages without unlocking' टॉगल के साथ लिस्ट किया गया है और इसे आसानी से इनेबल किया जा सकता है। गूगल ने साफ किया है कि किसी भी तरह का पर्सनल कंटेंट रिसीव होने या फिर ऐप नोटिफिकेशंस दिखाने से पहले Gemini असिस्टेंट डिवाइस अनलॉक करने को कहेगा, जिससे पर्सनल नोटिफिकेशंस लीक ना हों और प्राइवेसी बरकरार रहे।

ये भी पढ़ें:पहली बार मुड़ने वाला फोन लाई यह कंपनी, AI फीचर्स और 50MP सेल्फी कैमरा का मजा

बता दें, आप चाहें तो Google Play Store पर जाकर Gemini ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और गूगल असिस्टेंट की जगह इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें