सबसे सस्ती फ्लाइट बुक करने में काम आएगा Google का नया फीचर, ऐसे करें हजारों की बचत
गूगल के नए टूल की मदद से यूजर्स को सबसे सस्ती फ्लाइट्स बुक करने का विकल्प मिल रहा है। Google Flights में अब एक Cheapest सेक्शन शामिल किया गया है, जो सस्ती फ्लाइट्स की जानकारी देगा।
सर्च इंजन प्लेटफॉर्म गूगल ने हाल ही में इसके Google Flights सेक्शन में एक नया फीचर शामिल किया है, जिसकी मदद से यात्री सबसे सस्ती फ्लाइट्स बुक कर पाएंगे। अब अलग से एक 'Cheapest' टैब को इसका हिस्सा बनाया जा रहा है। ऐसे में फ्लाइट बुकिंग के दौरान आप आसानी से वे फ्लाइट्स फिल्टर कर पाएंगे, जो सबसे कम खर्च में आपको सफर करा रही हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
गूगल पर कोई फ्लाइट सर्च करने पर आपको एक अलग सेक्शन दिखाई देता है, जहां से आप अपनी सर्च को फिल्टर कर सकते हैं और इसमें बदलाव कर सकते हैं। यहां आपको 'Fastest', 'Nonstop' और 'Less emissions' जैसे विकल्प मिलते हैं। इस सेक्शन में अब एक नया टैब 'Cheapest' नाम से शामिल किया गया है। इस टैब पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को उनके रूट के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट्स दिखाई जाएंगी।
ऐसे काम करता है गूगल का नया फीचर
Google Flights लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अलग-अलग एयरलाइन्स और ट्रैवल एजेंट्स के डाटा को स्कैन करता है। इसके बाद यात्रियों को सबसे सस्ती फ्लाइट्स स्क्रीन पर दिखाई जाती हैं। यह सेक्शन सस्ती फ्लाइट्स दिखाते वक्त इन बातों का ध्यान भी रखता है कि इसमें टैक्स और गुड्स फीस वगैरह भी शामिल हों।
नए टैब का फायदा यह है कि यात्रियों को ऐसे मिलेगा कि उन्हें अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाकर फ्लाइट्स का प्राइस कंपेयर नहीं करना होगा। इस सेक्शन में जाने के बाद यूजर्स को सस्ती फ्लाइट्स के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करने का विकल्प मिल जाएगा। इसके अलावा फ्लाइट बुकिंग के दौरान कई फीचर्स और ऐड-ऑन्स जैसे ऑप्शंस मिल जाते हैं।
ऐसे यूज कर सकते हैं गूगल का नया फीचर
- गूगल फ्लाइट्स पर जाएं और उन शहरों की जानकारी दें, जहां की फ्लाइट्स लेना चाहते हैं।
- इसके बाद वह डेट चुनें, जब आप यात्रा करना चाहते हैं।
- अब 'Cheapest' टैब पर क्लिक करें और आपको सबसे सस्ती फ्लाइट्स की लिस्ट दिखने लगेगी।
- अब इनमें से कई फ्लाइट चुनने के बाद आप बुकिंग कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।