Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix launches its first flip smartphone Infinix Zero Flip in India with AI features and 50MP selfie camera

पहली बार मुड़ने वाला फोन लाई यह कंपनी, AI फीचर्स और 50MP सेल्फी कैमरा का मजा

टेक ब्रैंड Infinix की ओर से इसका पहला Flip फोन Infinix Zero Flip भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसे डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका ग्राहकों दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 02:22 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक ब्रैंड इनफिनिक्स ने बीते दिनों ग्लोबल मार्केट में अपना पहला फ्लिप फोन Infinix Zero Flip नाम से पेश किया था और अब इसे भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। इस डिवाइस में कई AI फीचर्स और 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें MediaTek प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी। इसमें 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी भी दी गई है। भारतीय मार्केट में इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

Infinix Zero Flip में वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है, जिससे इसकी रैम बढ़ाकर आसानी से मल्टी-टास्किंग या गेमिंग की जा सके। ज्यादातर फोल्डेबल डिवाइसेज की कमजोर बैटरी लाइफ यूजर्स को परेशान करती है लेकिन नए इनफिनिक्स फोन में 4720mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही इसे अन्य डिवाइसेज मुकाबले कम कीमत पर उतारा गया है और Motorola या Tecno जैसे ब्रैंड्स को टक्कर देगा।

 

ये भी पढ़ें:₹14 हजार छूट पर Motorola का लेटेस्ट मुड़ने वाला फोन, दो डिस्प्ले और AI फीचर्स

ऐसे हैं Infinix Zero Flip के स्पेसिफिकेशंस

इनफिनिक्स के नए फोल्डेबल डिवाइस में 6.9 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है और इसमें 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले बाहर दिया गया है और इन दोनों को ही 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। कवर डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और प्राइमरी डिस्प्ले को UTG प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड OS पर काम करता है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम (8GB वर्चुअल रैम) और 512GB स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट वाला 50MP मेन कैमरा और 50MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसकी 4720mAh क्षमता वाली बैटरी 70W फास्ट चार्जिंग के साथ 10W रिवर्स चार्जिंग ऑफर करता है। फ्लिप फोन में JBL स्पीकर्स दिए गए हैं और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

ये भी पढ़ें:मुड़ने वाला स्पेशल एडिशन फोन ला रहा है Samsung, इंडिया वेबसाइट पर दिखे फीचर्स

इतनी रखी गई Infinix Zero Flip की कीमत

डिवाइस को 8GB इंस्टॉल्ड रैम और 512GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरियंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 49,999 रुपये है। दरअसल, डिवाइस पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है और इसकी सेल 24 अक्टूबर से Flipkart पर शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें