Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Now use whatsapp in your favourite colors with new customization features in development

अपने फेवरेट कलर में यूज कर पाएंगे WhatsApp, इस नया फीचर से आसान होगा काम

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द यूजर्स को अपने पसंदीदा कलर ऑप्शंस में थीम सेट करने का विकल्प मिल सकता है। इस बदलाव से जुड़े संकेत iOS ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में मिलेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Tue, 28 May 2024 01:26 PM
share Share
Follow Us on

पिछले कुछ महीनों में WhatsApp ने कई तरह के बदलाव अपने इंटरफेस और थीम में किए हैं। अब इसकी नए ग्रीन कलर पर आधारित थीम iPhone यूजर्स को दिखने लगी है लेकिन कई यूजर्स इस बदलाव से नाखुश हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं और वॉट्सऐप की थीम अपने फेवरेट कलर के हिसाब से सेट करना चाहते हैं तो अच्छी खबर आई है।

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग ऐप ने यूजर्स को उनकी पसंद के हिसाब से थीम सेट करने का विकल्प देने का फैसला किया है। इस तरह नए कस्टमाइजेशन फीचर्स का फायदा यूजर्स को अपने हिसाब से ऐप का कलर और डिजाइन सेट करने के लिए मिलेगा। हालांकि, नया थीम कलर से जुड़ा फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें:गलती से डिलीट कर दिया जरूरी WhatsApp मेसेज या फोटो, ऐसे आ जाएगा वापस

ऐसे काम करेगा कस्टमाइजेशन फीचर

वॉट्सऐप में होने वाले बदलावों और लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि WhatsApp for iOS बीटा वर्जन में चैट थीम्स और एक्सेंट कलर कस्टमाइजेशंस से जुड़े बदलावों के संकेत मिले हैं। यानी कि आने वाले दिनों में ऐप के थीम कलर से लेकर टेक्स्ट तक पर यूजर्स को पूरा नियंत्रण दिया जाएगा और वे बदलाव कर सकेंगे।

मिलेंगे पांच प्रीसेट कलर कॉम्बिनेशंस

यूजर्स लंबे वक्त से मांग कर रहे थे कि उन्हें ऐप को अपने हिसाब से डिजाइन और कस्टमाइज करने का विकल्प दिया जाए। रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone यूजर्स को 5 प्रीसेट कलर्स में से चुनने का विकल्प मिलेगा, जिनकी लिस्ट में ग्रीन, वाइट, ब्लू, पिंक और पर्पल शामिल हैं। बाद में इसमें और भी कलर्स शामिल किए जा सकते हैं और iOS के बाद एंड्रॉयड ऐप में ऐसा विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़ें:एक फोन में दो नंबर से चलाओ WhatsApp, क्या आपको पता है ये मजेदार ट्रिक?

नया वॉट्सऐप फीचर फिलहाल डिवेलपमेंट मोड में है, ऐसे में इसे ऐप का हिस्सा बनाने तक कई बदलाव या सुधार किए जा सकते हैं। यूजर्स को यह फीचर यूज करने के लिए अभी कुछ सप्ताह इंतजार करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें