Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to use two WhatsApp accounts in one phone Here is the useful trick

एक फोन में दो नंबर से चलाओ WhatsApp, क्या आपको पता है ये मजेदार ट्रिक?

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को एक ही फोन में दो नंबर से वॉट्सऐप चलाने का आसान विकल्प मिल रहा है। आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए यूजर्स आसानी से एक ही ऐप में अकाउंट स्विच कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 22 May 2024 01:59 PM
share Share

ज्यादातर स्मार्टफोन्स डुअल सिम कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं और यूजर्स एक से ज्यादा नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप दोनों नंबर से वॉट्सऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो किसी जुगाड़ की जरूरत नहीं है। पहले एक फोन में केवल एक ही फोन से वॉट्सऐप चलाया जा सकता था। कुछ यूजर्स थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से दो वॉट्सऐप चला पाते थे लेकिन अब यह मजबूरी खत्म हो गई है।

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग ऐप ने अब मल्टिपल अकाउंट्स का सपोर्ट ऐप में दे दिया है और यूजर्स ना सिर्फ दो नंबर से वॉट्सऐप चला सकते हैं, बल्कि ऐप में आराम से एक से दूसरे अकाउंट में स्विच भी कर सकते हैं। इसके लिए अलग से वॉट्सऐप बिजनेस या दूसरा ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं। अब भी कई यूजर्स इस बारे में नहीं जानते, इसलिए हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मजा आ गया, अब दूर से लॉक करें अपने पर्सनल WhatsApp चैट

फॉलो करने होंगे आसान स्टेप्स

- सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें।

- अब आपको दाईं ओर सबसे ऊपर टैप करते हुए सेटिंग्स ओपेन करनी होंगी।

- सेटिंग्स में अपने नाम के साथ दिख रहे डाउन ऐरो पर टैप करें।

- यहीं आपको एक Add account ऑप्शन दिख जाएगा, इसपर टैप करें।

- सामने दिख रहे जानकारी के नीचे दिए गए Agree and continue बटन पर टैप करना होगा।

- अब वह दूसरा नंबर एंटर करें, जिससे वॉट्सऐप चलाना है।

- स्क्रीन पर दिख रहे प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करें और जरूरी परमिशंस दें।

- आखिर में वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद इस नंबर से भी वॉट्सऐप चलने लगेगा।

- आप जब चाहें आसानी से अपना अकाउंट स्विच कर पाएंगे और दोनों के चैट्स अलग-अलग ऐक्सेस किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:ट्रिक: दोस्त के साथ देखना चाहते हैं वीडियो या मूवी? अब WhatsApp कॉल पर बन जाएगा

दो वॉट्सऐप अकाउंट एक ही फोन में होने पर नोटिफिकेशंस आपको कन्फ्यूज ना करें, इसके लिए दोनों अकाउंट्स की नोटिफिकेशन टोन अलग-अलग रखी जा सकती है। इसके अलावा इनकी प्राइवेसी सेटिंग्स में भी अलग-अलग बदलाव करने का विकल्प मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें