Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how to get your WhatsApp message back if you accidentally deleted it

गलती से डिलीट कर दिया जरूरी WhatsApp मेसेज या फोटो, ऐसे आ जाएगा वापस

वॉट्सऐप में कोई मेसेज अगर आपने गलती से डिलीट कर दिया है तो उसे वापस लाने का आसान विकल्प दिया जा रहा है। यूजर्स को तय वक्त के लिए अनडू विकल्प दिखाया जाता है, जिसपर टैप करते ही मेसेज वापस आ जाता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानThu, 23 May 2024 09:45 AM
share Share

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को ढेरों फीचर्स मिलते हैं और कोई मेसेज सेंडर और रिसीव करने वाले दोनों के लिए डिलीट करने का मौका भी दिया जा रहा है। हालांकि, कई बार गलती से कोई ऐसा मेसेज, फोटो या वीडियो डिलीट हो जाता है, जो आप डिलीट नहीं करना चाहते थे। ऐसे में Undo फीचर की मदद से फट से उसे वापस लाया जा सकता है।

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग ऐप ने अपने 'Delete for me' फीचर में एक बड़ा बदलाव किया है और इसकी जानकारी यूजर्स को दे रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स के पास कोई मेसेज डिलीट करने के बाद तय वक्त में उसे वापस लाने का विकल्प मिलेगा और स्क्रीन पर एक Undo बटन दिखाया जाएगा। जैसे ही यूजर को एहसास हो कि उसने गलती से कुछ डिलीट कर दिया, वह Undo पर टैप कर सकता है।

ये भी पढ़े:एक फोन में दो नंबर से चलाओ WhatsApp, क्या आपको पता है ये मजेदार ट्रिक?

ऐसे काम करता है नया Undo फीचर

- जब आप कोई मेसेज डिलीट करते हैं, तो स्क्रीन के नीचे एक 'Undo' बटन दिखाई देगा।

- अगले 5 सेकंड के अंदर, आप 'Undo' बटन पर क्लिक करके मैसेज को वापस ला सकते हैं।

- यह फीचर सभी तरह के मेसेज (टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, वॉयस मैसेज, आदि) के लिए उपलब्ध है।

- ध्यान रहे कि 5 सेकंड के बाद, मेसेज पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा और आप इसे वापस नहीं ला पाएंगे।

इन यूजर्स के बेहद काम आएगा फीचर

वॉट्सऐप का यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है जो अक्सर गलती से मैसेज डिलीट कर देते हैं। यह आपको उन मेसेजेस को वापस लाने का मौका देता है, जिन्हें आपने गलती से 'Delete for everyone' के बजाय 'Delete for me' कर दिया हो।

ये भी पढ़े:मजा आ गया, अब दूर से लॉक करें अपने पर्सनल WhatsApp चैट

नया फीचर अब Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मेसेजिंग ऐप के लिए उपलब्ध हो गया है और यह फीचर ना मिलने की स्थिति में आपको ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें