Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Now recharge your Delhi Metro pass on the WhatsApp based ticketing System Here is how

WhatsApp से रीचार्ज हो जाएगा मेट्रो कार्ड, रोज सफर करने वालों को मिली बड़ी राहत

दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर एक नया फीचर शामिल किया गया है। अब यात्री अपना मेट्रो कार्ड वॉट्सऐप की मदद से रीचार्ज कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की मदद से दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट करने का विकल्प लंबे वक्त से मिल रहा है और अब वे अपने मेट्रो कार्ड भी वॉट्सऐप पर ही रीचार्ज कर पाएंगे। मौजूदा टिकटिंग चैटबॉट को अब एक नई क्षमता दी गई है और आसानी से मेट्रो कार्ड में रीचार्ज किया जा सकेगा। इसके लिए अब तक काउंटर पर जाने या थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लेने का विकल्प ही मिलता था।

नई सेवा को हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है। अपने मेट्रो कार्ड को वॉट्सऐप के जरिए रीचार्ज करना चाहते हैं तो +91 9650855800 पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा या फिर यही विकल्प दिल्ली मेट्रो का QR कोड स्कैन कपने पर भी मिलने लगेगा। इस चैटबॉट के साथ चैट विंडो में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप UPI, डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हुए कार्ड रीचार्ज कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:WhatsApp यूजर्स हो जाएं तैयार, आ रहे हैं ये 5 नए फीचर्स; बिना इंटरनेट होगा काम

यात्रियों को बेहतर अनुभव देने का दावा

मेटा इन इंडिया में बिजनेस मैसेजिंग डायरेक्टर रवि गर्ग ने कहा बै कि वॉट्सऐप की मदद से मेट्रो पास रीचार्ज करने का विकल्प दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) यात्रियों को बेहतर अनुभव देगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा QR टिकटिंग सिस्टम की सफलता को देखते हुए ही लाखों लोगों की यात्रा आसान बनाने के मकसद से नया विकल्प सिस्टम का हिस्सा बनाया जा रहा है।

Android और iOS मोबाइल ऐप्स में वॉट्सऐप पेमेंट ऑप्शन पर टैप करने के बाद भी यूजर्स को आसानी से चैटबॉट ऐक्सेस करने का विकल्प मिल जाएगा। DMRC की वॉट्सऐप पर रीचार्ज सेवा टिकटिंग सर्विस Paylocal पावर्ड है। इसका फायदा गुरुग्राम रैपिड मेट्रो और दिल्ली NCR में सभी लाइन्स पर लिया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:WhatsApp यूजर्स सावधान! वियतनाम के हैकर्स लगा रहे हैं चूना, आप भी रहें बचकर

पिछले साल से मिल रहा है टिकटिंग ऑप्शन

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म की मदद से पिछले साल गुरुग्राम रैपिड मेट्रो और DMRC के सभी रूट्स पर QR टिकटिंग सिस्टम का फायदा दिया जा रहा है। यूजर्स आसानी से वॉट्सऐप पर अपना मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। यही नहीं, मौजूदा चैटबॉट से ट्रेन्स का शेड्यूल, किराया और स्टेशंस के बारे में जानकारी भी जुटाई जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें