Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing quietly launched 100W GaN charger with nine safety protections in India 62 percent in 30 minutes

आ गया मिनटों में फोन और लैपटॉप करने वाला Nothing का 100W GaN चार्जर, इतनी है कीमत

नथिंग के सब ब्रांड CMF ने आधिकारिक तौर पर 100W GaN चार्जर घोषणा नहीं की है। लेकिन यह चार्जर फ्लिपकार्ट सेल के लिए उपलब्ध है। लिस्टिंग से चार्जर की कीमत, फीचर्स और रंग ऑप्शन की डिटेल्स मिल जाती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on

नथिंग के सब ब्रांड CMF के 140W GaN चार्जर आने की काफी दिन से चर्चा है। लेकिन अब इस चार्ज के लॉन्च से पहले ब्रांड के एक अन्य चार्जर की ऑनलाइन डिटेल्स सामने आ गई हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक नथिंग 100W GaN चार्जर घोषणा नहीं की है। लेकिन यह चार्जर फ्लिपकार्ट सेल के लिए उपलब्ध है। लिस्टिंग से चार्जर की कीमत, फीचर्स और रंग ऑप्शन का पता चलता है।

 

CMF 100W GaN चार्जर की कीमत फ्लिपकार्ट पर दिखी

CMF बाय नथिंग 100W GaN चार्जर फ्लिपकार्ट पर 3,499 रुपये में लिस्टेड है। यह चार्जर डार्क ग्रे और ऑरेंज कलर में उपलब्ध है। अभी ऑरेंज कलर सोल्ड आउट दिखा रहा है। ऐसे में आप डार्क ग्रे कलर में ही चार्जर को खरीद पाएंगे।

CMF 100W GaN चार्जर की कीमत
ये भी पढ़ें:₹10,999 में लॉन्च हुआ Samsung का नया बजट फोन, 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा से लैस

CMF 100W GaN चार्जर की अन्य डिटेल्स और फीचर्स

CMF बाय नथिंग 100W GaN चार्जर में दो यूएसबी टाइप-सी और एक यूएसबी टाइप-ए पोर्ट शामिल हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, चार्जर GaN (गैलियम नाइट्राइड) तकनीक के साथ 100W पावर आउटपुट प्रदान करता है।

चार्जिंग के दौरान फोन और अन्य डिवाइस की सुरक्षा के लिए चार्जर ओवरवॉल्टेज, शॉर्ट सर्किट, ओवरकरंट और बहुत कुछ से सुरक्षा प्रदान करता है।

ऐसा कहा जाता है कि चार्जर विशेष रूप से नथिंग स्मार्टफोन, मैकबुक, लैपटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है। इस चार्जर से नथिंग फोन (2ए) प्लस को 30 मिनट में 61 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि सीएमएफ फोन 1 को 62 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें:16GB रैम, 6200mAh बैटरी के साथ आए Redmi Note 14 सीरीज के दो नए फोन, डिज़ाइन यूनिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें